अमेरिका के कैलिफोर्निया में 6.2 तीव्रता का भूकंप; 20 सेकंड तक कांपती रही धरती; साल 2010 के बाद ऐसा झटका

अमेरिका के कैलिफोर्निया(California) में 6.2 तीव्रता का भूकंप(earthquakes) आया है। यह भूकंप अमेरिकी समय के अनुसार सोमवार दोपहर 12 बजे महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र सैन फ्रांसिस्को शहर से उत्तर-पश्चिम में करीब 337 किमी दूरी पर था। भूकंप के झटके करीब 20 सेकंड तक महसूस किए गए।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 4:22 AM IST / Updated: Dec 21 2021, 10:04 AM IST

कैलिफोर्निया. अमेरिका में वहां के समयानुसार सोमवार दोपहर 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सैन फ्रांसिस्को शहर से उत्तर-पश्चिम में करीब 337 किमी दूरी पर था। भूकंप के झटके करीब 20 सेकंड तक महसूस किए गए। इनकी तीव्रता 6.2  थी। US जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि सैक्रामेंटो और सैन फ्रांसिस्को खाड़ी इलाके के निवासियों ने भूकंप की खबर दी। हालांकि अभी तक भूकंप से कोई जान के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप की वजह से घर के सामान गिर गए।

2010 के बाद आया लगा ऐसा झटका
हम्बोल्ट काउंटी शेरिफ विलियम होन्सल(Sheriff William Honsal) ने न्यूज एजेंसी (CNN) को बताया कि उहोंने 2010 के बाद इस तरह का झटका महसूस किया। अमेरिकी मीडिया dailymail.co.uk के अनुसार उत्तरी कैलिफोर्निया में 6.2 तीव्रता के भूकंप के कारण खिड़कियां टूट गईं। सामान गिरकर टूट गए। डरके मारे लोग घरों से बाहर निकल आए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्विस(United States Geological Service) ने सोमवार को कहा कि उत्तरी कैलिफोर्निया के केप मेंडोकिनो क्षेत्र में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे खिड़कियां टूट गईं और प्रभावित लोगों को बाहर भेज दिया गया। भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में 9 किमी (5.6 मील) की गहराई पर हम्बोल्ट काउंटी में कैलिफोर्निया के लॉस्ट कोस्ट क्षेत्र के चट्टानी जंगल के साथ पेट्रोलिया के छोटे समुदाय के पश्चिम में लगभग 24 मील (39 किमी) की गहराई पर आया था। भूकंप के झटके सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण में और मेडफोर्ड, ओरेगन के तहत दूर तक उत्तर में महसूस किए गए।

Latest Videos

10 मिलियन डॉलर के नुकसान
भूकंप विज्ञानी लुसी जोन्स(seismologist Lucy Jones) ने twitter पर पोस्ट किया, हालांकि इसने सुनामी की चेतावनी को ट्रिगर नहीं किया। दोपहर 12:10 बजे आए भूकंप के तुरंत बाद किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय समयानुसार, हम्बोल्ट काउंटी शेरिफ विभाग की प्रवक्ता सामंथा कार्गेस ने रॉयटर्स को एक ईमेल में यह बात कही। कार्गेस ने कहा कि रोडवेज को हुए नुकसान की जांच के लिए श्रमिकों और कर्मचारियों को तैनात किया गया था और झटकों के कारण हुई चट्टान की वजह से दो सड़कों को बंद कर दिया गया था। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का अनुमान है कि 10 मिलियन डॉलर से कम का आर्थिक नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें
Today's Update : ऑस्ट्रेलिया में हल्का विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 2 बच्चों समेत 4 की मौत
Philippines Typhoon Update: सबकुछ उड़ा ले गया तूफान; पर इन हंसते-खेलते मासूमों ने दिया संदेश-'डरने का नहीं'
व्हाइट हाउस में आया नया मेहमान; नाम रखा कमांडर, प्रेसिडेंट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-नए बिडेन से मिलिए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया