
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पेशावर में डिर कॉलोनी में एक मदरसे में ब्लास्ट हो गया। इस हमले में 7 की मौत हो गई। वहीं, 70 के जख्मी होने की खबर है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पेशावर एसएसपी मंसूर अमन ने भी धमाके की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हादसे की वजह की जांच ती जा रही है। वहीं, लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने कहा, अस्पताल में 7 शव और 70 जख्मियों को लाया गया है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट रहवासी इलाके में हुआ। ऐसे में लोगों के रेस्क्यू में दिक्कत हो रही है। पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।