दबाव में झूका PAK, काम न आई माफी, ननकाना साहिब में हिंसा फैलाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Published : Jan 06, 2020, 09:49 AM IST
दबाव में झूका PAK, काम न आई माफी, ननकाना साहिब में हिंसा फैलाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

सार

इमरान चिश्ती ननकाना साहिब में रहने वाले सिखों को हिंसा की धमकी दे रहा था।  विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले करने की धमकी देने वाले शख्स को पाकिस्तान सरकार तुरंत गिरफ्तार करे। जिसके बाद पंजाब प्रांत की पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हिंसा की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शख्स का नाम इमरान चिश्ती है। इमरान चिश्ती ननकाना साहिब में रहने वाले सिखों को हिंसा की धमकी दे रहा था। भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले करने की धमकी देने वाले शख्स को पाकिस्तान सरकार तुरंत गिरफ्तार करे। पाकिस्तान पर भारत सरकार का दबाव काम आया और पंजाब प्रांत की पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। 

मांगी थी माफी 

गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान चिश्ती ने पहले घर से ही गुरुद्वारे की घटना के लिए माफी मांगी थी। शुक्रवार को इमरान चिश्ती ने एक हिंसक भीड़ का नेतृत्व किया और ननकाना साहिब गुरुद्वारे के पास पहुंच गया। इस भीड़ ने पत्थरबाजी की और गुरुद्वारे को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि कि वे जल्द ही इस जगह का नाम ननकाना साहिब से बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कर देंगे। इसके अलावे उन्होंने कहा था कि कोई भी सिख अब ननकाना में नहीं रहेगा।  

सिख लड़की के किडनैपर का है भाई 

इमरान चिश्ती एहसान नाम के शख्स का भाई है। एहसान ने ही कथित रूप से जगजीत कौर नाम की लड़की को किडनैप कर लिया था। जगजीत कौर गुरुद्वारे के पंथी की बेटी थी। एहसान पर जगजीत कौर से जबरन शादी करने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। भारत के अलावा पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने ननकाना साहिब की घटना गंभीर है और इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीरिया में IS का बड़ा हमला: दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक की मौत, कई घायल
H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा