दबाव में झूका PAK, काम न आई माफी, ननकाना साहिब में हिंसा फैलाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

इमरान चिश्ती ननकाना साहिब में रहने वाले सिखों को हिंसा की धमकी दे रहा था।  विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले करने की धमकी देने वाले शख्स को पाकिस्तान सरकार तुरंत गिरफ्तार करे। जिसके बाद पंजाब प्रांत की पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हिंसा की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शख्स का नाम इमरान चिश्ती है। इमरान चिश्ती ननकाना साहिब में रहने वाले सिखों को हिंसा की धमकी दे रहा था। भारत ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हमले करने की धमकी देने वाले शख्स को पाकिस्तान सरकार तुरंत गिरफ्तार करे। पाकिस्तान पर भारत सरकार का दबाव काम आया और पंजाब प्रांत की पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। 

मांगी थी माफी 

Latest Videos

गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान चिश्ती ने पहले घर से ही गुरुद्वारे की घटना के लिए माफी मांगी थी। शुक्रवार को इमरान चिश्ती ने एक हिंसक भीड़ का नेतृत्व किया और ननकाना साहिब गुरुद्वारे के पास पहुंच गया। इस भीड़ ने पत्थरबाजी की और गुरुद्वारे को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि कि वे जल्द ही इस जगह का नाम ननकाना साहिब से बदलकर गुलाम-ए-मुस्तफा कर देंगे। इसके अलावे उन्होंने कहा था कि कोई भी सिख अब ननकाना में नहीं रहेगा।  

सिख लड़की के किडनैपर का है भाई 

इमरान चिश्ती एहसान नाम के शख्स का भाई है। एहसान ने ही कथित रूप से जगजीत कौर नाम की लड़की को किडनैप कर लिया था। जगजीत कौर गुरुद्वारे के पंथी की बेटी थी। एहसान पर जगजीत कौर से जबरन शादी करने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। भारत के अलावा पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने ननकाना साहिब की घटना गंभीर है और इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi