बीमार ट्रंप को दी गई चूहों से तैयार की गई दवा, जानें क्या है इसकी खासियत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो होम आइसोलेशन में चले गए थे। हालांकि सांस में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब खबर आ रही है कि ट्रंप के इलाज में एक खास तरह की एंटीबॉडी कॉकटेल दी जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2020 11:57 PM IST

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो होम आइसोलेशन में चले गए थे। हालांकि सांस में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब खबर आ रही है कि ट्रंप के इलाज में एक खास तरह की एंटीबॉडी कॉकटेल दी जा रही है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप को एंटीबॉडी दी गई है, उसे चूहे से तैयार किया गया है। चूहे के जरिए तैयार की गई एंटीबॉडी को अमेरिकी कंपनी Regeneron ने तैयार किया है। इसका इस्तेमाल ब्रिटेन में भी ट्रायल के तौर पर किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक REGN-COV2 को चूहे और कोरोना से ठीक हो चुके इंसान की एंटीबॉडी से तैयार किया गया है। यह दवा कोरोना वायरस को न्यूट्रलाइज करने का काम करती है।

दवा का नाम है REGN-COV2
ट्रंप को दी गई दवा को ऑक्सफोर्ड के प्रोफेसर ने काफी अच्छा बताया है। उन्होंने बताया कि इस दवा का नाम REGN-COV2 है। इसके साथ ही ट्रंप को Remdesivir भी दी जा रही है। ट्रंप जल्दी से स्वस्थ हो सकें इसके लिए उन्हें जिंक, विटामिन D, एस्पिरीन, फैमोतीडीन और मेलाटोनिन जैसी दवा भी दी जा रही है।

Latest Videos

अभी चल रहा है दवा का ट्रायल
रिपोर्ट के मुताबिक REGN-COV2 दवा कोरोना वायरस के इलाज में कितनी प्रभावी है इसका अभी ट्रायल चल ही रहा है। दवा के ट्रायल के शुरुआती डेटा से पता चला है कि कोरोना के जो मरीज हॉस्पिटल में भर्ती नहीं हैं, उनमें इस दवा की वजह से वायरल लोड घट गया। अन्य शब्दों में कहा जाए तो जिन लोगों ने ये दवा ली उनमें वायरस का स्तर कम हो गया। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral