अमेरिका के गुरुद्वारे में लिखा घृणा भरा संदेश, व्यक्ति को मिली 16 माह की सजा

Published : Sep 18, 2019, 02:39 PM IST
अमेरिका के गुरुद्वारे में लिखा घृणा भरा संदेश, व्यक्ति को मिली 16 माह की सजा

सार

 मनुक्यन को सोमवार को सजा सुनाई गई है

वाशिंगटन. अमेरिका में  एक गुरुद्वारे में घृणा वाले संदेश लिखने के जुर्म में 29 वर्षीय एक व्यक्ति को 16 माह की कैद की सजा सुनाई गई है।

 

लॉस एंजिलिस टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आर्टयोम मनुक्यन नामक इस युवक को यह सजा आगजनी के एक मामले में उसे सुनाई गई सजा के साथ ही चलेगी।

 

लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने बताया कि, अगस्त 2017 में उसने लॉस फेलिज में वेरमोंट एवन्यू में स्थित ‘हॉलीवुड सिख टेंपल’ के बाहर घृणा वाले दो संदेश लिखे थे। पुलिस पहले उस पर घृणा अपराध का आरोप लगाने पर विचार कर रही थी। पुलिस का कहना था कि ये संदेश सिख समुदाय के लिए धमकी भरे थे। मनुक्यन को सोमवार को सजा सुनाई गई है।

 

रिपोर्ट में  अनुसार 2017 की इस घटना के पहले भी मनुक्यन को सेंध लगाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?