
Expensive Cheese In World: स्पेन से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कैब्रेलेस चीज नाम का एक खास पनीर हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे इसमें क्या खास है तो बता दें कि अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला पनीर है जिसकी कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे
सोचिए अगर कोई आपसे कहे कि पनीर का एक टुकड़ा लाखों में बिका है, तो आपको शायद अपने कानों पर यकीन न हो। लेकिन ये बिल्कुल सच है। स्पेन में बना कैब्रेलेस चीज नाम का एक खास पनीर हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ है। यह पनीर एक नीलामी में $42,232 यानी कि 35 लाख में बिका। यह अब तक किसी पनीर के लिए दी गई सबसे महंगी कीमत है।
इस खास पनीर को इसकी बनाने की खास विधि और स्वाद की वजह से इतने ज्यादा दाम पर इसे खरीदा गया। इस 5 पाउंड 2.3 के पनीर को गाय के दूध से तैयार किया गया था और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे 10 महीने तक लॉस माजोस गुफा में पकाया गया।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद अजित डोभाल ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह गुफा समुद्र तल से करीब 5,000 फीट की ऊंचाई पर है। वहां की नमी और ठंडा वातावरण इस पनीर को एक अनोखा स्वाद और खुशबू देता है जो इसे और भी खास बनाता है। इस खास पनीर को एंजल डियाज हेरेरो चीज फैक्ट्री ने बनाया था और एल लागार डे कोलॉटो नाम के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट ने इसे नीलामी में खरीदा। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसे अब तक का सबसे महंगे दाम पर बिका पनीर घोषित कर दिया है। खास बात ये है कि कैब्रेलेस चीज लगातार तीसरी बार दुनिया के सबसे महंगे पनीर का खिताब अपने नाम कर चुका है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।