
नई दिल्ली. जापान में अधिक समय तक काम करने का समाधान निकाल लिया गया है। जापान में जो नैप बॉक्स पेश किया गया है, उसमें काम के दौरान हल्की सी झपकी लेकर रिफ्रेश हो सकते हैं। जापान की दो बड़ी कंपनियों ने आफिस वर्क कल्चर में सुधार के लिए यह नैप बाक्स तैयार करने पर सहमति जताई है। कंपनी का दावा है कि इससे अधिक देर तक काम करने वाले कर्मचारियों को रिफ्रेश होने का मौका मिलेगा और वे बेहतर काम कर सकेंगे।
इस तरह से आइडिया आया
टोक्यो में एक कार्यक्रम के दौरान दो कंपनियों ने विचार साझा किए और नैप बाक्स बनाने का आईडिया सामने आया। दोनों कंपनियों के बीच करार हो चुका है और नैप बाक्स की डिजाइन भी तैयार की जा रही है। यह अभी प्रारंभिक चरण हैं लेकिन इसके फीचर्स सामने आ गए हैं। कंपनियों ने अभी तक इसकी कीमत तय नहीं की है क्योंकि यह प्रोडक्ट मार्केट में नहीं आया है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि जापान में बहुत सारी कंपनियों के कर्मचारी आराम करने के लिए कुछ समय खुद को बाथरूम में बंद कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रैक्टिस हेल्दी नहीं है। इससे अच्छा है कि कुछ देर झपकी ले ली जाए और रिफ्रेश होकर फिर से काम में जुट जाएं।
कैसे कर पाएंगे यूज
जो डिजाइन सामने आया है उसके अनुसार यूजर नैप बाक्स में सीधे खड़े होकर पॉड में सो सकेंगे। शुरूआती डिजाइन इस तरह से की गई है कि नैप बाक्स में जाने वाला व्यक्ति गिरने न पाए। कंपनी का कहना है कि इसे अभी और आरामदायक बनाया जाएगा। ताकि कार्यालय के कर्मचारी इसका उपुयोग कर सकें। अधिकारी ने बताया कि बहुत से जापानी लोग बिना किसी ब्रेक के लगातार काम करते हैं, उनको रिफ्रेश होने के लिए यह नैप बाक्स मददगार होगा। कंपनी के अधिकारी ने यह भी कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनियां भी रिफ्रेशमेंट के लिए नैप बाक्स को वरीयता देंगी। साथ ही कर्मचारियों के प्रति मानवीय भाव भी विकसित होगा।
यह भी पढ़ें
क्या है Emoji, कैसे हुई इनकी शुरुआत...जानें दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 3 इमोजी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।