जापानी नैप बॉक्स: अधिक देर तक काम करने वाले कर्मचारी ले सकेंगे हल्की सी 'झप्पी', जानें क्या है यह नई तकनीक

जापान में अक्सर अधिक देर तक काम करने की बातें होती हैं। लंबे समय तक कार्यालय में काम करना जापान में बड़ा मुद्दा है। लोग स्वेच्छा से ज्यादा देर तक काम करते हैं। जापान ने अब एक ऐसा नैप बॉक्स पेश किया है, जहां काम के दौरान हलकी सी झपकी ली जा सकती है।
 

नई दिल्ली. जापान में अधिक समय तक काम करने का समाधान निकाल लिया गया है। जापान में जो नैप बॉक्स पेश किया गया है, उसमें काम के दौरान हल्की सी झपकी लेकर रिफ्रेश हो सकते हैं। जापान की दो बड़ी कंपनियों ने आफिस वर्क कल्चर में सुधार के लिए यह नैप बाक्स तैयार करने पर सहमति जताई है। कंपनी का दावा है कि इससे अधिक देर तक काम करने वाले कर्मचारियों को रिफ्रेश होने का मौका मिलेगा और वे बेहतर काम कर सकेंगे।

इस तरह से आइडिया आया
टोक्यो में एक कार्यक्रम के दौरान दो कंपनियों ने विचार साझा किए और नैप बाक्स बनाने का आईडिया सामने आया। दोनों कंपनियों के बीच करार हो चुका है और नैप बाक्स की डिजाइन भी तैयार की जा रही है। यह अभी प्रारंभिक चरण हैं लेकिन इसके फीचर्स सामने आ गए हैं। कंपनियों ने अभी तक इसकी कीमत तय नहीं की है क्योंकि यह प्रोडक्ट मार्केट में नहीं आया है। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि जापान में बहुत सारी कंपनियों के कर्मचारी आराम करने के लिए कुछ समय खुद को बाथरूम में बंद कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रैक्टिस हेल्दी नहीं है। इससे अच्छा है कि कुछ देर झपकी ले ली जाए और रिफ्रेश होकर फिर से काम में जुट जाएं। 

Latest Videos

कैसे कर पाएंगे यूज
जो डिजाइन सामने आया है उसके अनुसार यूजर नैप बाक्स में सीधे खड़े होकर पॉड में सो सकेंगे। शुरूआती डिजाइन इस तरह से की गई है कि नैप बाक्स में जाने वाला व्यक्ति गिरने न पाए। कंपनी का कहना है कि इसे अभी और आरामदायक बनाया जाएगा। ताकि कार्यालय के कर्मचारी इसका उपुयोग कर सकें। अधिकारी ने बताया कि बहुत से जापानी लोग बिना किसी ब्रेक के लगातार काम करते हैं, उनको रिफ्रेश होने के लिए यह नैप बाक्स मददगार होगा। कंपनी के अधिकारी ने यह भी कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि कंपनियां भी रिफ्रेशमेंट के लिए नैप बाक्स को वरीयता देंगी। साथ ही कर्मचारियों के प्रति मानवीय भाव भी विकसित होगा। 

यह भी पढ़ें

क्या है Emoji, कैसे हुई इनकी शुरुआत...जानें दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 3 इमोजी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच