
Delhi New Chief Minister: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता पियंका कक्कड़ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के चुनाव को लेकर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा “भाजपा का फोकस कभी गवर्नेंस पर रहा ही नहीं है। भाजपा में गुटबाजी चल रही है कि सीएम कौन बनेगा? कोई नेता एक गुट को सपोर्ट कर रहा है, तो कोई नेता दूसरे गुट को सपोर्ट कर रहे हैं।”
प्रियंका ने कहा, “आज दस दिन हो गए लगभग। फिर भी दिल्ली के पास न कोई सीएम है और ना कैबिनेट है। ये लोग अगर सीएम चुनने में इतना टाइम लगाएंगे, तो दिल्ली की जनता के लिए हर दिन के आधार पर जो फैसले करने होते हैं, उसमें सोचिए कितना टाइम लगाएंगे।”
यह भी पढ़ें: Delhi New Chief Minister: दिल्ली को नए CM के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार, सोमवार की मीटिंग टली
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 फरवरी घोषित हुए थे। इसमें बीजेपी ने 48 और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटें जीती थीं। दैनिक भास्कर के मुताबिक विधानसभा चुनाव के 12 दिन बाद यानी कि 20 फरवरी को मुख्यमंत्री रामललीला मैदान में शपथ लेंगे। हालांकि, भाजपा ने अब तक सीएम फेस तय नहीं किया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।