अबू धाबी बनेगा दुनिया का पहला AI-Native City, 3.3 बिलियन डॉलर का निवेश

सार

अबू धाबी (Abu Dhabi) ने 3.3 बिलियन डॉलर निवेश कर 2027 तक दुनिया का पहला AI-Native City बनने की योजना बनाई है। सरकार की Digital Strategy 2025-2027 के तहत 100% सरकारी ऑटोमेशन, 2,000+ डिजिटल सर्विसेज और 200+ AI सॉल्यूशंस लागू किए जाएंगे।

Abu Dhabi AI City: अबू धाबी (Abu Dhabi) ने 2027 तक दुनिया का पहला पूरी तरह से AI-Native City बनने की घोषणा की है। इसके लिए सरकार ने 3.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (AED 13 बिलियन) का भारी निवेश किया है। यह फैसला अबू धाबी की 2025-2027 के तहत लिया गया है, जो शहर को डिजिटल इनोवेशन (Digital Innovation) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का हब बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।

क्या होगा AI-Native City में?

अबू धाबी सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत कई बड़े बदलावों की योजना बनाई है।

Latest Videos

1: 100% सरकारी प्रक्रियाओं का ऑटोमेशन (Automation)

2: 2,000+ डिजिटल सेवाएं (Digital Services) पूरी तरह से AI पर आधारित

3: 200+ AI सॉल्यूशंस सभी सेक्टर्स में लागू

4: AED 24 बिलियन का GDP में योगदान

5: 2027 तक 5,000+ नई नौकरियां (Jobs) सृजित होंगी

6: Predictive AI से सरकारी सेवाओं की डिलीवरी 80% तेज

सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, नया इकोनॉमिक मॉडल

यह योजना सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आसान बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भविष्य के आधुनिक शहरों का ब्लूप्रिंट है। अबू धाबी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (Digital Transformation) के जरिये न सिर्फ प्रशासन को आसान बना रहा है, बल्कि अर्थव्यवस्था और समाज को भी पूरी तरह से बदलने की ओर अग्रसर है।

डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एनेब्लमेंट की पहल

अबू धाबी की इस ऐतिहासिक पहल की अगुवाई डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एनेब्लमेंट (Department of Government Enablement) कर रहा है। यह विभाग AI-आधारित गवर्नेंस (AI-based Governance) को विकसित करने और अबू धाबी को वैश्विक स्तर पर डिजिटल लीडर बनाने के लिए काम कर रहा है। अबू धाबी का यह डिजिटल मिशन न केवल AI को प्रशासन में शामिल करने का प्रयास है, बल्कि यह भविष्य के स्मार्ट शहरों (Smart Cities) की नींव भी रख रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Jayanti 2025: प्रभु हनुमान के जन्मोत्सव की देशभर में मची धूम, भक्तों में जबरदस्त उत्साह
Madhya Pradesh के ईसागढ़ तहसील में गुरुजी महाराज मंदिर पहुंचे PM Modi, विधिवत की पूजा-अर्चना की