
Inflation Hits Pakistan: पाकिस्तान में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है। इससे दुकानदार और खरीदार दोनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सरकारी दरों से अधिक कीमत पर चीनी 170 से बढ़कर 180 रुपए किलो में बेची जा रही है। जिंदा मुर्गी 490 रुपए किलो मिल रही है, जबकि प्याज की कीमत 40 से बढ़कर 60 रुपए प्रति किलो हो गई है। अचार में इस्तेमाल होने वाली मिर्च 110 से बढ़कर 200 रुपए किलो तक पहुंच गई है। नींबू और अन्य फलों के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।
सेब 400 रुपए प्रति किलो और केला 200 रुपए दर्जन में बिक रहा है जिससे आम जनता को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। पाकिस्तान में एलपीजी की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी हुई है। कल घोषित नई दरों के अनुसार, एलपीजी के दाम में 54 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है। तेल, गैस और नियामक प्राधिकरण की अधिसूचना के मुताबिक 1 अप्रैल से एलपीजी की नई कीमत 248.37 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
यह भी पढ़ें: भारत के साथ मिलकर ये काम करेगी चीन, क्या देख रही है अपना फायदा?
पाकिस्तानी सरकार ने चिकन की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक निर्धारित दर तय की है लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। देश के कई शहरों में फुटकर बाजारों में सरकारी आदेशों की अनदेखी की जा रही है, और दुकानदार तय कीमत से काफी महंगे दाम पर चिकन बेच रहे हैं।
रमजान के दौरान चिकन की मांग में जबरदस्त इजाफा देखा गया, जो लगभग 40 फीसदी तक बढ़ गई थी। बढ़ती मांग के कारण इसकी कीमतों में भी तेज बढ़ोतरी हो गई, जिससे आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।