आबू धाबी में एयरपोर्ट के पास ड्रोन अटैक, 2 भारतीयों समेत 3 की मौत, हूती विद्रोहियों ने ली हमले की जिम्मेदारी

Published : Jan 17, 2022, 03:49 PM ISTUpdated : Jan 17, 2022, 05:58 PM IST
आबू धाबी में एयरपोर्ट के पास ड्रोन अटैक, 2 भारतीयों समेत 3 की मौत, हूती विद्रोहियों ने ली हमले की जिम्मेदारी

सार

अबू धाबी के मुसाफ्फा में सोवमार को तीन तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। घटना एयरपोर्ट के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन हमला हुआ है। हालांक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। टैंकर एडनोक के गोदाम के पास आईसीएडी3 में रखे थे। यमन के हौती विद्रोहियों ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है। 

अबू धाबी। अबू धाबी के मुसाफ्फा में सोवमार को तीन तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। घटना एयरपोर्ट के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन हमला हुआ है। हालांक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी, लेकिन बाद में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में  दो भारतीय और एक पाकिस्तानी शामिल हैं। 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन टैंकरों पर हमला हुआ वह एडनोक के गोदाम के पास आईसीएडी3 में रखे थे। यमन के हूती विद्रोहियों ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है। यूएई में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने हमले में 2 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की है। 

बड़े हमले की योजना की प्लानिंग 
हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमले करना शुरू कर दिया है। स्थानीय मीडिया का कहना है कि सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में 3 तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। इसके बाद अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Abu Dhabi International Airport) के नए निर्माण स्थल पर आग लगने की सूचना आई। हालांकि, एयरपोर्ट को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही एयर ट्रैफिक पर असर पड़ा है। पुलिस को आशंका है कि ऐसा ड्रोन हमले (Drone Attack) के कारण हुआ है। हूती संगठन के नियंत्रण वाली फोर्स के प्रवक्ता याह्या सारी (Yahya Saree) से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट के अनुसार, हूतियों ने ‘आने वाले घंटों में संयुक्त अरब अमीरात में बड़ा सैन्य अभियान’ चलाने की योजना बनाई है। 

घटनाओं की जांच शुरू की गई
इससे पहले हूतियों ने इसी तरह के हमले कई बार सऊदी अरब पर किए हैं। लेकिन अब वो UAE को निशाना बना रहे हैं। सऊदी अरब में तेल टैंकरों और कई शहरों पर हूती विद्रोही मिसाइल अटैक कर चुके हैं। वो यमन युद्ध में सऊदी अरब के शामिल होने से नाराज है। अब जांच की जा रही है कि यह हूती विद्रोहियों का हमला था या फिर किसी और ने हमले किए। 

यह भी पढ़ें
टेक्सास बंधक कांड में ब्रिटेन की पुलिस ने दो किशोरों को गिरफ्तार किया, Lady al-Qaida को छुड़ाने की थी कोशिश

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?