आबू धाबी में एयरपोर्ट के पास ड्रोन अटैक, 2 भारतीयों समेत 3 की मौत, हूती विद्रोहियों ने ली हमले की जिम्मेदारी

अबू धाबी के मुसाफ्फा में सोवमार को तीन तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। घटना एयरपोर्ट के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन हमला हुआ है। हालांक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। टैंकर एडनोक के गोदाम के पास आईसीएडी3 में रखे थे। यमन के हौती विद्रोहियों ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है। 

अबू धाबी। अबू धाबी के मुसाफ्फा में सोवमार को तीन तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। घटना एयरपोर्ट के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन हमला हुआ है। हालांक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी, लेकिन बाद में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में  दो भारतीय और एक पाकिस्तानी शामिल हैं। 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन टैंकरों पर हमला हुआ वह एडनोक के गोदाम के पास आईसीएडी3 में रखे थे। यमन के हूती विद्रोहियों ने ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली है। यूएई में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने हमले में 2 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की है। 

बड़े हमले की योजना की प्लानिंग 
हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमले करना शुरू कर दिया है। स्थानीय मीडिया का कहना है कि सबसे पहले मुसाफ्फा इलाके में 3 तेल टैंकरों में विस्फोट हुआ। इसके बाद अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Abu Dhabi International Airport) के नए निर्माण स्थल पर आग लगने की सूचना आई। हालांकि, एयरपोर्ट को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा है और न ही एयर ट्रैफिक पर असर पड़ा है। पुलिस को आशंका है कि ऐसा ड्रोन हमले (Drone Attack) के कारण हुआ है। हूती संगठन के नियंत्रण वाली फोर्स के प्रवक्ता याह्या सारी (Yahya Saree) से जुड़े एक ट्विटर अकाउंट के एक पोस्ट के अनुसार, हूतियों ने ‘आने वाले घंटों में संयुक्त अरब अमीरात में बड़ा सैन्य अभियान’ चलाने की योजना बनाई है। 

घटनाओं की जांच शुरू की गई
इससे पहले हूतियों ने इसी तरह के हमले कई बार सऊदी अरब पर किए हैं। लेकिन अब वो UAE को निशाना बना रहे हैं। सऊदी अरब में तेल टैंकरों और कई शहरों पर हूती विद्रोही मिसाइल अटैक कर चुके हैं। वो यमन युद्ध में सऊदी अरब के शामिल होने से नाराज है। अब जांच की जा रही है कि यह हूती विद्रोहियों का हमला था या फिर किसी और ने हमले किए। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें
टेक्सास बंधक कांड में ब्रिटेन की पुलिस ने दो किशोरों को गिरफ्तार किया, Lady al-Qaida को छुड़ाने की थी कोशिश

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड