ब्रिटिश नागरिक ने टेक्सास में चार लोगों को बनाया था बंधक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- 'an act of terror'

अमेरिका के टेक्सास राज्य के कोलीविल में चार लोगों को बंधक बनाने वाले की पहचान हो गई है। FBI के डलास डिविजन ने उसकी पहचान 44 साल के ब्रिटिश नागरिक मलिक फैसल अकरम के रूप में की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 8:42 PM IST

टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास राज्य के कोलीविल में चार लोगों को बंधक बनाने वाले की पहचान हो गई है। FBI के डलास डिविजन ने उसकी पहचान 44 साल के ब्रिटिश नागरिक मलिक फैसल अकरम के रूप में की है। अंतिम बंधक के सुरक्षित छुड़ाए जाने के बाद एफबीआई की स्वाट टीम भवन में घुसी और अकरम को मार गिराया। 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने इसे आतंकी घटना (an act of terror) कहा है। उन्होंने कहा कि यह एक आतंकी घटना है। वह (44 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक मलिक फैसल अकरम) किसी ऐसे व्यक्ति से संबंधित था जिसे गिरफ्तार किया गया था। उसे 15 साल पहले गिरफ्तार किया गया था और 10 साल तक जेल में बंद है।

की थी पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी की रिहाई की मांग
बता दें कि शनिवार को कोलीविल के फोर्ट वर्थ के पास स्थित कॉन्ग्रेगेशन बेथ इजराइल (यहूदी धर्म स्थल) में अकरम ने चार लोगों को बंधक बना लिया था। उसने पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी (Pakistani Scientist Aafia Siddiqui) की रिहाई की मांग की थी। उसने धमकी दी है कि अगर उसकी मांग नहीं मानी जाती है तो वह बंधक बनाए गए लोगों को मार डालेगा। आफिया सिद्दीकी अभी टेक्सास की फेडरल जेल में बंद है। अफगान कस्टडी में रहकर अमेरिकी सैन्य अफसरों की हत्या की कोशिश मामले में उसे दोषी पाया गया है। 

अकरम ने खुद को आफिया सिद्दीकी का भाई बताया था। हालांकि, आफिया के भाई ने खुद सामने आकर कहा था कि बंधक बनाने वाला शख्स आफिया का भाई नहीं है। अकरम ने दावा किया था कि उसने कई जगहों पर बम लगाए हैं। उसने अपनी बहन (आफिया सिद्दीकी) से फोन पर बात करने की मांग भी की थी। बंधक संकट करीब 10 घंटे चला। अधिकारियों ने पहले बंधक बनाए गए लोगों को सुरक्षित निकालने पर ध्यान दिया। अंतिम बंधक के सुरक्षित निकाल लिए जाने के बाद अकरम को मार गिराया गया।

 

ये भी पढ़ें

Lady al-Qaida के नाम से कुख्यात है पाकिस्तान की Aafia Siddiqui, काट रही 86 साल जेल की सजा

Afghanistan में Taliban शासन फेल, आतंकवाद बेलगाम, एक सप्ताह में हुए कई Blast में कम से कम 38 की मौत

Share this article
click me!