सार

आफिया सिद्दीकी लेडी अल-कायदा (Lady al-Qaida) नाम से कुख्यात है। उसे 2010 में न्यूयॉर्क सिटी फेडरल कोर्ट ने अमेरिकी सैन्य कर्मियों को मारने के प्रयास के लिए दोषी ठहराया था। वह वर्तमान में फोर्ट वर्थ, टेक्सास के फेडरल मेडिकल सेंटर, कार्सवेल में 86 साल की सजा काट रही है।

नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास में एक हथियारबंद व्यक्ति ने चार लोगों को बंधक बना लिया है। वह बंधक बनाए गए लोगों को जिंदा छोड़ने के बदले पाकिस्तानी वैज्ञानिक आफिया सिद्दीकी को रिहा करने की मांग कर रहा है। आफिया सिद्दीकी टेक्सास के जेल में बंद है। उसे अमेरिका के कोर्ट ने 86 साल जेल की सजा दी है। 

आफिया सिद्दीकी लेडी अल-कायदा (Lady al-Qaida) नाम से कुख्यात है। उसे 2010 में न्यूयॉर्क सिटी फेडरल कोर्ट ने अमेरिकी सैन्य कर्मियों को मारने के प्रयास के लिए दोषी ठहराया था। वह वर्तमान में फोर्ट वर्थ, टेक्सास के फेडरल मेडिकल सेंटर, कार्सवेल में 86 साल की सजा काट रही है। सिद्दीकी ने अफगानिस्तान में अमेरिकी एजेंटों और सैन्य अधिकारियों को मारने की कोशिश की थी।

तीन बच्‍चों की मां है आफिया 
आफिया ने प्रतिष्ठित मैसाच्‍युसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (MIT) से पीएचडी की पढ़ाई की है। वह तीन बच्‍चों की मां है। मार्च 2003 में जब वह अपने तीन बच्‍चों के साथ फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गई थी तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। अमेरिका ने आरोप लगाया था कि वह अल कायदा की सदस्‍य है। 

ऐसा कहा जाता है कि 2003 में पाकिस्‍तानी सरकार ने अमेरिका की तरफ से अल कायदा सदस्‍यों पर तय ईनाम की रकम को हासिल करने के लिए डॉक्‍टर आफिया को आरोपों के आधार पर अमेरिकी अथॉरिटीज को सौंप दिया था। आफिया की बहन फौजिया ने आरोप लगाया था कि जेल में अमेरिकी सेना ने आफिया के साथ रेप किया और तब तक उसे टॉर्चर किया जब तक कि उन्‍होंने अपना कुबूलनामा साइन नहीं कर दिया था। 

पाकिस्‍तान में इमरान खान ने सत्‍ता संभाली है तब से ही डॉक्‍टर आफिया को रिहा करने की मांग की जा रही है। पिछले साल सितंबर में 16 मुसलमान देशों में हैशटैग free_sister_aafia ट्रेंड कराया गया था। ट्विटर पर इस हैशटैग को फौजिया सिद्दीकी ने ट्रेंड कराया था। वह आफिया सिद्दीकी की बहन है।

 

ये भी पढ़ें

अमेरिका के टेक्सास में हथियारबंद शख्स ने 4 लोगों को बनाया बंधक, पाकिस्तानी वैज्ञानिक को रिहा करने की मांग

निवेश बढ़ाने के लिए पाकिस्तान का नया पैंतरा, कनाडा और अमेरिका में बसे अमीरों के लिए स्थायी निवास योजना