
लाहौर, पाकिस्तान. एक मनचले के निकाह का प्रस्ताव ठुकराना 20 वर्षीय लड़की की जिंदगी के लिए जानलेवा साबित हुआ। आरोपी ने उस पर तेजाब फेंक दिया। आरोपी ने यह हमला उस वक्त किया, जब पीड़िता बाजार जा रही थी।
भरे बाजार किया हमला
घटना मंगलवार को लाहौर के जौहर टाउन में हुई। इसी इलाके में रहने वाली मरयम बीबी बाजार जा रही थी, तभी आरोपी ने उसका रास्ता रोक लिया। कुछ देर बहस के बाद उसने तेजाब निकालकर हमला कर दिया। लड़की की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उसे लेकर जिन्ना अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने बताया कि युवती का चेहरा, गला और हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं।
मरयम बीबी के पिता ने पुलिस को बताया कि उस पर उन्हीं के इलाके के मोहम्मद अहमद नामक शख्स ने हमला किया है। वह उनकी बेटी से शादी करना चाहता था।
उन्होंने कहा, ‘‘ शादी से मना करने पर, अहमद ने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी। लाहौर पुलिस के प्रमुख गुलाम महमूद डोगरी ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोषी को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है। प्राथमिकी में आतंकवाद रोधी धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
पाकिस्तान में बढ़ रहे तेजाब के हमले
पाकिस्तान में तेजाब हमलों की वारदात अधिक सामने आती हैं, खासकर पंजाब प्रांत में। ‘डॉन’ अखबार के अनुसार, पाकिस्तान में 1994 से 2018 के बीच 9,340 लोग तेजाब हमले का शिकार हुए। अब यह नया मामला सामने आया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।