दक्षिण कोरिया के ऑस्कर विजेता एक्टर ली सुन-क्युन की मौत, कोरियन ऑफिस ने किया कंफर्म

दक्षिण कोरियाई इमरजेंसी ऑफिस ने यह कंफर्म किया है कि ऑस्कर विनर एक्टर ली सुन-क्युन की मौत हो गई है। एक्टर ली को उनकी मशहूर फिल्म पैरासाइट के लिए ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया था।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 27, 2023 3:54 AM IST / Updated: Dec 27 2023, 09:35 AM IST

Lee Sun-Kyun Death. दक्षिण कोरियाई इमरजेंसी ऑफिस ने यह कंफर्म किया है कि ऑस्कर विनर एक्टर ली सुन-क्युन की मौत हो गई है। एक्टर ली को उनकी मशहूर फिल्म पैरासाइट के लिए ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया था। कोरियन पुलिस के अनुसार बुधवार को सियोल के एक अज्ञात स्थान पर एक्टर ली को बेहोशी की हालत में पाया गया। इससे ज्यादा जानकारी पुलिस ने शेयर नहीं की है। इससे पहले योनहाप समाचार एजेंसी सहित दक्षिण कोरियाई मीडिया ने खबर दी थी कि ली सुन-क्युन सियोल पार्क में एक कार में मृत पाए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्कर विनर एक्टर को कथित तौर पर ड्रग्स का यूज करने के लिए पुलिस जांच का भी सामना करना पड़ा था।

ऑस्कर विनर एक्टर का ड्रग ट्रायल चल रहा था

Latest Videos

कोरियाई मीडिया के अनुसार ऑस्कर विनर एक्टर को कथित तौर पर ड्रग्स का यूज करने के लिए पुलिस जांच का भी सामना करना पड़ा था। वे सियोल के पार्क में गाड़ी में मृत पाए गए। यह भी बताया गया है कि उनके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।

दक्षिण कोरिया में ड्रग्स के खिलाफ कड़े कानून

दक्षिण कोरिया में ड्रग्स के खिलाफ बेहद कड़े कानून हैं। नशीली चीजों का सेवन करने वालों पर गंभीर आपराधिक मामले चलाए जाते हैं। इसमें कम से कम 6 महीने की जेल हो सकती और बार-बार ऐसा करते पाए जाने पर 14 साल जेल काटना पड़ सकता है।

पैरासाइट फिल्म के लिए मिला था ऑस्कर

दक्षिण कोरियाई एक्टर ली को पैरासाइट मूवी के लिए ऑस्कर दिया गया था। ली का जन्म 1975 में हुआ था और उन्हें पैरासाइट के जरिए पूरी दुनिया में प्रसिद्धि मिली। इतना ही नहीं 2012 में उनकी थ्रिलर फिल्म हेल्पलेस भी चर्चा में रही थी। वे कोरिया के मशहूर टीवी शो में दिखाई दिए थे जिसके बाद उन्हें घर-घर पहचान मिली।

यह भी पढ़ें

OpenAI के बर्खास्त सीईओ सैम ऑल्टमैन की फिर होगी वापसी, जानिए कैसे हुई वापसी?

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।