कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद बौखलाया पाकिस्तान हर बार अपनी किरकिरी करा लेता है। इस बार एडल्ट फिल्म स्टार जॉनी सिन ने पाकिस्तान के भारत में पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित का मजाक बनाया है। दरअसल, बासित ने पिछले दिनों एक रिट्वीट किया था, इसमें सिन को एक कश्मीर युवक बताया गया था।
इस्लामाबाद. कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले के बाद बौखलाया पाकिस्तान हर बार अपनी किरकिरी करा लेता है। इस बार एडल्ट फिल्म स्टार जॉनी सिन ने पाकिस्तान के भारत में पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित का मजाक बनाया है। दरअसल, बासित ने पिछले दिनों एक रिट्वीट किया था, इसमें सिन को एक कश्मीर युवक बताया गया था। साथ ही कहा गया था कि उसने पैलेट गन के हमले से अपनी आंखों की रोशनी खो दी।
हालांकि, सिन ने बासित को धन्यवाद भी कहा। उन्होंने ट्वीट किया, ''धन्यवाद, मेरे सभी नए ट्विटर फोलोअर्स के लिए। लेकिन मेरी आंखें सही हैं।''
फेक ट्वीट को रिट्वीट कर फंसे बासित
पाकिस्तान की पत्रकार नाइला इनायत ने सोमवार को एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित गलती से जॉनी सिन्स को कश्मीरी युवक बता दिया।
नाइला इनायत के स्क्रीनशॉट में दिख रहा था कि अब्दुल बासित ने एक ट्वीट रिट्वीट किया है, जिसमें लिखा था, ''अनंतनाग का युसुफ जिसमें पैलेट गन से हमले में आंखें खो दीं। प्लीज इसकी आवाज उठाइए।'' हालांकि, बाद में बासित ने ट्वीट ड्लीट कर दिया, लेकिन तब तक लोगों ने स्क्रीनशॉट ले लिया था। यूजर्स ने बासित को ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा- बंदा तो काफी शरीफ निकला। इसने तो एडल्ट फिल्में भी नहीं देखीं।