अफगानिस्तान में 1996 वाला तालिबानी फरमान, महिलाओं वाले TV सीरियल बंद, महिला पत्रकारों के लिए हिजाब अनिवार्य

Published : Nov 22, 2021, 01:31 PM IST
अफगानिस्तान में 1996 वाला तालिबानी फरमान, महिलाओं वाले TV सीरियल बंद, महिला पत्रकारों के लिए हिजाब अनिवार्य

सार

अफगानिस्तान (Afganistan) में फिर ऊल-जुलूल फतवे जारी होने लगे हैं। ताजा फरमान महिलाओं (Women) वाले टीवी सीरियल्स (TV Serials) को लेकर दिया गया है।  

काबुल। अफगानिस्तान (Afganistan) में तालिबान (Taliban) के काबिज होते ही महिलाओं की आजादी पर हर रोज हमले हो रहे हैं। पहले महिलाओं के दफ्तरों में काम पर रोक लगाई। फिर को एड पर रोक लगाई। अब तालिबान ने महिलाओं से जुड़ा एक अजीब फरमान जारी किया है। इसके तहत महिलाओं वाले टीवी धारावाहिक नहीं दिखाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा महिला पत्रकारों को लिए हिजाब अनिवार्य कर दिया गया है। तालिबान के नए आदेश में टीवी चैनलों से कहा गया है कि महिलाओं पर आधारित धारावाहिकों का प्रसारण नहीं किया जाए। यह प्रतिबंध तालिबान मंत्रालय द्वारा जारी 8 नए प्रतिबंधों में से एक है। तालिबान सरकार का कहना है कि इस मकसद धर्म का प्रसार, अधर्म या बुराई पर रोक और समाज के बुनियादी मानकों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रखना है। 

नए फरमान पर तालिबानी तर्क 
इस नए नियम पर तर्क देते हुए तालिबान ने कहा कि अनैतिक चीजों के प्रचार पर रोक लगाने के लिए यह निर्देश जारी हुआ है, ताकि ऐसे वीडियो के प्रसारण पर रोक लग सके, जो शरिया कानून या तालिबान के सिद्धांतों के खिलाफ है। विदेशी और स्थानीय रूप से बनी फिल्में, जो अफगानिस्तान में अनैतिकता, विदेशी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देती हैं, उन्हें प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए। इस निर्देश के अनुसार, ऐसे हंसी-मजाक (Comedy) वाले कार्यक्रमों पर भी रोक लगाई गई है, जिसमें किसी इंसान का अपमान किया जाता हो या उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाई जाती हो। 

1996 वाले नियम लागू कर रहा तालिबान 
वॉयस ऑफ अमेरिका (Voice Of America) के मुताबिक, मॉरल पुलिसिंग अफगानिस्तान में 1996 से 2001 तक पिछले तालिबानी शासन के दौरान अस्तित्व में आया था। उस दौरान समूह ने मौलिक मानवाधिकारों के उल्लंघन पर इस तरह के प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू किया था। इसके तहत इसी तरह के तमाम प्रतिबंध लगाए गए थे। 

यह भी पढ़ें
ओवैसी की PM Modi को चेतावनी: CAA-NRC को खत्म नहीं किया तो UP की सड़कों पर दिखेगा एक और नया शाहीनबाग
Gender equality : लड़का-लड़की में अंतर नहीं रहे, इसलिए केरल के स्कूल ने उठाया ये कदम...

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?