
काबुल। तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान में लगातार आतंकी गतिविधियां जारी हैं। शुक्रवार को जुमे के दिन पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के की एक मस्जिद को निशाना बनाया गया। यहां हुए धमाके में मौलवी समेत करीब 15 लोग घायल हो गए। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के स्पिन घर की एक मस्जिद में यह धमाका किया गया। इसमें मौलाना सहित करीब 15 लोग घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह धमाका दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ। यह पूर्व नियोजित हमला था, क्योंकि धमाका मस्जिद के अंदर किया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया जा सके।
8 अक्टूबर को भी हुआ था धमाका, 100 लोगों की हुई थी मौत
इससे पहले अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में भीषण विस्फोट हो गया था। इस हादसे में कम से कम 100 लोग मारे गए थे। ये हमला शिया मुस्लिमों को निशाना बनाकर किया गया था। इससे पहले 3 अक्टूबर को भी अफगानिस्तान में मस्जिद के बाहर धमाका हुआ था। इसमें कोई लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें
अमेरिकी रिपोर्ट : अफगानिस्तान की आग में हमेशा से घी डालने का काम करता रहा है पाकिस्तान
महिला सैन्य अधिकारियों की एक और जीत, SC ने केंद्र को दी permanent commission देने के लिए 3 सप्ताह की मोहलत
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।