अफगानिस्तान : मस्जिद में नमाज के वक्त हुए 2 विस्फोट, 60 लोगों की मौत, 62 से ज्यादा घायल

पूर्वी अफगानिस्तान में मस्जिद के अंदर विस्फोट हुआ है, जिसमें 60 लोगों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने कहा, कम से कम 60 लोग मारे गए। सभी लोग नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2019 11:28 AM IST / Updated: Oct 18 2019, 08:16 PM IST

कराची. पूर्वी अफगानिस्तान में मस्जिद के अंदर विस्फोट हुआ है, जिसमें 60 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने कहा, कम से कम 60 लोग मारे गए। सभी लोग नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे। नंगरहार के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने कहा कि विस्फोट हस्का मेना जिले की एक मस्जिद के अंदर हुआ। खोगयानी ने कहा, "विस्फोट की वजह से छत गिर गई, कम से कम 60 लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है।"

60 से ज्यादा लोग घायल
स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि नंगरहार प्रांत में एक मस्जिद के अंदर दो विस्फोट में कम से कम 60 लोग मारे गए और लगभग 60 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना हस्का मेयना जिले के जबड़ा इलाके में स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे हुई। 

किसी ने नहीं ली विस्फोट की जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौत की गिनती बढ़ सकती है। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है। किसी भी समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

Share this article
click me!