अफगानिस्तान : मस्जिद में नमाज के वक्त हुए 2 विस्फोट, 60 लोगों की मौत, 62 से ज्यादा घायल

Published : Oct 18, 2019, 04:58 PM ISTUpdated : Oct 18, 2019, 08:16 PM IST
अफगानिस्तान : मस्जिद में नमाज के वक्त हुए 2 विस्फोट, 60 लोगों की मौत, 62 से ज्यादा घायल

सार

पूर्वी अफगानिस्तान में मस्जिद के अंदर विस्फोट हुआ है, जिसमें 60 लोगों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने कहा, कम से कम 60 लोग मारे गए। सभी लोग नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे।  

कराची. पूर्वी अफगानिस्तान में मस्जिद के अंदर विस्फोट हुआ है, जिसमें 60 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार की नमाज के दौरान मस्जिद में बम विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने कहा, कम से कम 60 लोग मारे गए। सभी लोग नमाज के लिए इकट्ठा हुए थे। नंगरहार के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी ने कहा कि विस्फोट हस्का मेना जिले की एक मस्जिद के अंदर हुआ। खोगयानी ने कहा, "विस्फोट की वजह से छत गिर गई, कम से कम 60 लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है।"

60 से ज्यादा लोग घायल
स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि नंगरहार प्रांत में एक मस्जिद के अंदर दो विस्फोट में कम से कम 60 लोग मारे गए और लगभग 60 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना हस्का मेयना जिले के जबड़ा इलाके में स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे हुई। 

किसी ने नहीं ली विस्फोट की जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौत की गिनती बढ़ सकती है। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है। किसी भी समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

"अब और बात नहीं चाहते": रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप की नाराज़गी क्यों और किससे बढ़ी?
शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!