अमेरिका की Taliban को चेतावनी, अगर काबुल एयरपोर्ट से लोगों को निकालने में रोड़ा बना, तो ठीक नहीं होगा

Afghanistan पर Taliban के कब्जे के बाद अमेरिका लगातार आलोचना झेल रहा है। इस बीच अमेरिका ने फिर तालिबान को चेतावनी दी है।

वाशिंगटन. Afghanistan पर Taliban के कब्जे के बाद वहां से अपने लोगों को निकालने तमाम देश लगातार प्रयासरत हैं। काबुल हवाई अड्डे पर अभी भी हजारों लोग मौजूद हैं। हवाई अड्डे पर अभी अमेरिकी सेना का कब्जा है। तालिबान कई बार देश छोड़कर जा रहे लोगों को रोक रहा है। बाधाएं पैदा कर रहा है। इस बीच रविवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने तालिबान को चेतावनी दी है कि अगर उसने काबुल हवाई अड्डे से लोगों की निकासी में रोड़ा बनने की कोशिश की, तो उसे वाशिंगटन यानी अमेरिकी सरकार तुरंत जवाब देगी।

यह भी पढ़ें-#Afganistan: अमेरिका ने ISIS को बताया Taliban से बड़ा खतरा, जवाब मिला-तालिबान नकली जिहादी; यह साजिश है

Latest Videos

फिलहाल तालिबान पर कोई बैन नहीं
इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) ने तालिबान पर बैन की आशंकाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने रविवार को कहा कि तालिबान पर प्रतिबंध उसके आचरण के आधार पर लिया जाएगा। बाइडेन ने कहा कि तालिबान ने अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को जबर्दस्त बदलने के बाद कई आश्वासन दिए हैं। रूजवेल्ट रूम में बाइडेन ने कहा कि कुछ शर्तों के साथ तालिबान पर लगे प्रतिबंधों का अमेरिका समर्थन करेगा।

यह भी पढ़ें-काबुल में मौत का तांडव: जान बचाने के लिए एक के ऊपर एक चढ़ने लगे लोग, 7 लोगों की दबने से जान गई

31 अगस्त से आगे बढ़ सकता है मिशन
अफगानिस्तान से लोगों की निकासी के मद्देनजर अमेरिका ने काबुल हवाई अड्डे के आसपास सुरक्षित क्षेत्र का विस्तार किया है। अमेरिकी सरकार अपने सैन्य अधिकारियों से चर्चा कर रही है। जरूरत पड़ने पर निकासी के मिशन को 31 अगस्त से आगे बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-काबुल: कांटों के ऊपर से बच्ची को अंदर खींचा था, ब्रिटिश सैनिक ने बताया इस तस्वीर के पीछे की कहानी

आतंकवादी उठा सकते हैं फायदा
यह अमेरिका भी मान चुका है कि अफगानिस्तान की स्थिति का फायदा आतंकवादी संगठन उठा सकते हैं। बाइडेन ने कहा कि उन्हें पता है कि आतंकवादी संगठन इस स्थिति का फायदा उठा सकते हैं। वे निर्दोष अफगानों या अमेरिकी सैनिकों पर निशाना साध सकते हैं। अमेरिका ने कहा हम ISIS और ISIS-K नाम के अफगान सहयोगी समेत किसी भी स्रोत से आने वाले खतरों की कड़ी निगरानी कर रहे हैं। 

pic.twitter.com/vQwsbUP7fn

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short