अफगानिस्तान : पुलिस अफसर के जनाजे में आत्मघाती हमला, 50 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में मंगलवार को आत्मघाती हमले में करीब 50 लोगों की मौत हो गई, 60 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। यह हमला उस वक्त हुआ, जब अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के कुज कुनर में एक पुलिस अफसर का अंतिम संस्कार हो रहा था।

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 11:04 AM IST / Updated: May 12 2020, 04:42 PM IST

काबुल. अफगानिस्तान में मंगलवार को आत्मघाती हमले में करीब 50 लोगों की मौत हो गई, 60 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। यह हमला उस वक्त हुआ, जब अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत के कुज कुनर में एक पुलिस अफसर का अंतिम संस्कार हो रहा था। इस दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। नंगरहार के गवर्नर के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। 

जलालाबाद में सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में 10 लोगों के शव को लाया गया था। वहीं, 50 घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, कुछ अफसरों का कहना है कि मौत ज्यादा हुई हैं। 

Latest Videos

50 लोगों की हुई मौत
नंगरहार प्रांत की काउंसिल के सदस्य सोहराब कादरी ने बताया कि हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 60 लोग जख्मी है। 

पुलिस अफसर के जनाजे में जुटे थे लोग
यहां की जिला पुलिस फोर्स के कमांडर शेख अकरम की मौत सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी। इसके बाद मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार पर हजारों लोग जुटे थे। इस दौरान हमलावर ने आत्मघाती हमले को अंजाम दे दिया। हालांकि, तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?