काबुल में धमाके में 9 की मौत, कार के उड़े परखच्चे, शवों की पहचान नहीं कर पा रहे लोग.. देखें Photos

अफगानिस्तान के काबुल में रविवार को बड़ा धमाका हो गया। टोलो न्यूज के मुताबिक, इस धमाके में 9 लोग मारे गए हैं। वहीं, 20 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। यह धमाका काबुल के पीडी 5 स्पिन कलय स्क्वायर में हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2020 8:44 AM IST

काबुल. अफगानिस्तान के काबुल में रविवार को बड़ा धमाका हो गया। टोलो न्यूज के मुताबिक, इस धमाके में 9 लोग मारे गए हैं। वहीं, 20 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। यह धमाका काबुल के पीडी 5 स्पिन कलय स्क्वायर में हुआ। 

अफगानिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, धमाके के बाद तीन कारों में आग लग गई। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ। 

सांसद को निशाना बनाकर किया गया था धमाका
यह धमाका काबुल से संसद के सदस्य हाजी खान मोहम्मद वरदक को निशाना बनाकर किया गया था। हालांकि, हाजी खान इस हमले में सुरक्षित बच गए। वहीं, अफगान के आंतरिक मंत्रालय ने 8 लोगों के मरने की पुष्टि की है। जबकि घायलों की संख्या 15 बताई है। 

मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर कहा गया है,  आतंकियों ने आज काबुल शहर के पीडी 5 में आतंकी हमला किया। घायलों में बच्चे, महिलाएं और वृद्ध शामिल हैं। इलाके में स्थित तमाम घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

Share this article
click me!