10 हजार जानवर समेत 15 लोगों की गई जान! अफगानिस्तान में जारी भीषण बर्फबारी ने ढाया कहर, सरकार ने उठाए जरूरी कदम

TOLO news की रिपोर्ट के अनुसार बल्ख और फरयाब प्रांतों से प्राप्त आंकड़े काफी ज्यादा चौंकाने वाले हैं, यहां भारी बर्फबारी की वजह से अब तक 10 हजार से ज्यादा जानवर मारे गए हैं।

अफगानिस्तान। पिछले तीन दिनों में अफगानिस्तान के कई प्रांतों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 लोग घायल हो चुके हैं। TOLO news की रिपोर्ट के अनुसार बल्ख और फरयाब प्रांतों से प्राप्त आंकड़े काफी ज्यादा चौंकाने वाले हैं, यहां भारी बर्फबारी की वजह से अब तक 10 हजार से ज्यादा  जानवर मारे गए हैं। इस मामले पर सर-ए-पुल के निवासी अब्दुल कादिर कहते हैं, 'भारी मात्रा में बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से लोग चिंता में है,क्योंकि उन्हें जानवरों का नुकसान हुआ है। वे लोग जानवरों की दुर्दुशा और बर्फबारी की वजह से सड़कों के बंद होने से काफी ज्यादा परेशान है। वे इस घटना से काफी प्रभावित हुए हैं।

अफगानिस्तान सरकार ने ऐसे मुश्किल समय में लोगों की मदद करने के लिए एक समिति का गठन किया है। ये समिति ऐसे लोगों की मदद करेगी, जिन्होंने भारी बर्फबारी की वजह से अपने जानवरों को खोया है। इसके लिए अफगानिस्तान के अलग-अलग मंत्रालयों के अधिकारियों ने बल्ख, जवजान, बदघिस, फरयाब और हेरात प्रांतों में पशुधन मालिकों का समर्थन करने के लिए पचास मिलियन अफगानी रुपये आवंटित किया है।

Latest Videos

अफगान रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने की मदद

कृषि, सिंचाई और पशुधन मंत्रालय के लिए तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता मिस्बाहुद्दीन मुस्तैन ने सभी प्रांतों में गठित समितियों की त्वरित प्रतिक्रिया पर प्रकाश डाला। ये समितियां बंद सड़कों को खोलने, प्रभावित समुदायों को भोजन और चारा वितरित करने और भारी बर्फबारी के बाद फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। अफगान रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रवक्ता इरफान उल्लाह शराफ़ज़ोई ने कहा कि शीतकालीन सेवा कार्यकर्ताओं ने पहले से ही बदगीस, घोर, फराह, कंधार, हेलमंद, जज्जन और नूरिस्तान जैसे प्रांतों में हाल की बर्फबारी से प्रभावित व्यक्तियों तक सहायता प्रदान की है।

अफगानिस्तान में भीषण बर्फबारी के कारण रास्ते बंद

अफगानिस्तान में भीषण बर्फबारी के कारण प्रमुख परिवहन मार्ग बंद हो गए हैं, जिनमें सालांग दर्रा और घोर, बदघिस, गजनी, हेरात और बामियान जैसे विभिन्न प्रांतों तक पहुंच शामिल है। लोक निर्माण मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अशरफ हकशेनस ने पिछले दो दिनों में भारी बर्फबारी के कारण इन मार्गों के अस्थायी रूप से बंद होने की पुष्टि की। फरयाब के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता एस्मातुल्लाह मुरादी ने बताया कि प्रांत में भारी बर्फबारी के कारण अधिकांश जिलों में सड़कें बंद हो गईं, जिससे दूरदराज के इलाकों के निवासी फंस गए।

ये भी पढ़ें: घर का व्यू बेहतर बनाने के लिए पड़ोसी का पेड़ काटना पड़ गया महंगा, एक मिलियन डॉलर से अधिक की लग गई चपत

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules