अफगानिस्तान: शिया मस्जिद में इस शुक्रवार भी विस्फोट, कंधार के सबसे बड़े मस्जिद में हमले से 32 मौत, 53 घायल

पिछले शुक्रवार 8 अक्टूबर को इस्लामिक स्टेट-खुरासान (आईएस-के) के आत्मघाती हमलावर ने कुंदुज में एक शिया मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गए। 

कंधार। अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक बार फिर शिया मस्जिद (Shiite Mosque) में जुमे के दिन विस्फोट (Bomb blast) हुआ। कंधार शहर (Kandahar city) के इस मस्जिद में हुए विस्फोट में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं जबकि 50 से अधिक घायल हैं। इमाम बरगाह मस्जिद कंधार की सबसे बड़ी मस्जिद है। दक्षिणी शहर के केंद्रीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि अब तक बत्तीस शव और 53 घायल लोगों को हमारे अस्पताल लाया गया है। विस्फोट के पीछे किसका हाथ है यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। हालांकि, माना जा रहा है कि इस्लामिक स्टेट की यह साजिश है। 

एक एककर तीन धमाके हुए

Latest Videos

एक चश्मदीद ने एएफपी को बताया कि उसने तीन धमाकों की आवाज सुनी, एक मस्जिद के मुख्य दरवाजे पर, दूसरा दक्षिणी इलाके में और तीसरा जहां नमाज़ से पहले नमाज़ पढ़ने वाले लोग नहाते हैं। एक अन्य चश्मदीद ने यह भी कहा कि जुमे की नमाज के दौरान शहर के बीचोंबीच स्थित मस्जिद में तीन धमाकों से हड़कंप मच गया। शुक्रवार का दिन मस्जिद के आसपास सबसे व्यस्ततम और भीड़ वाला दिन होता है।

तालिबान ने जताया दु:ख

तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सैयद खोस्ती ने ट्वीट किया कि हमें यह जानकर दुख हुआ कि कंधार शहर के पहले जिले में शिया भाईचारे की एक मस्जिद में विस्फोट हुआ, जिसमें हमारे कई हमवतन शहीद और घायल हुए। 

पिछले शुक्रवार भी एक शिया मस्जिद पर हुआ था हमला

पिछले शुक्रवार 8 अक्टूबर को इस्लामिक स्टेट-खुरासान (आईएस-के) के आत्मघाती हमलावर ने कुंदुज में एक शिया मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 100 लोग मारे गए। तालिबान के एक कटु प्रतिद्वंद्वी समूह सुन्नी इस्लामवादी आंदोलन ने शिया उपासकों के खिलाफ हमलों की जिम्मेदारी ली, जिन्हें वह विधर्मी मानता है।

2017 में भी आईएस के एक आत्मघाती ने किया था शिया मस्जिद पर हमला

अक्टूबर 2017 में, एक आईएस आत्मघाती हमलावर ने काबुल के पश्चिम में एक शिया मस्जिद पर हमला किया, जिसमें 56 लोग मारे गए और 55 घायल हो गए।

तालिबान का भी लंबा इतिहास शिया मुस्लिमों पर अत्याचार का

अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान से उखाड़ने वाले तालिबान का शिया मुसलमानों पर अत्याचार का पुराना इतिहास रहा है। हालांकि, तालिबान के नेतृत्व वाली नई सरकार ने देश को स्थिर करने की कसम खाई है और कुंदुज हमले के मद्देनजर अब अपने शासन में रह रहे शिया अल्पसंख्यकों की रक्षा करने का वादा किया है। शिया अफगान आबादी का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं। उनमें से कई हजारा हैं, जो एक जातीय समूह है जिसे दशकों से अफगानिस्तान में सताया गया है।

यह भी पढ़ें:

पांच राज्यों में चुनाव के पहले अमित शाह ने की दिल्ली वाररूम में मीटिंग: यूपी सबसे बड़ी चुनौती, अजय मिश्र बनें गले की फांस!

गृह मंत्रालय और राज्यों में बढ़ेगी टकराहट: बीएसएफ का बंगाल, पंजाब और असम में अधिकार क्षेत्र बढ़ा तो गुजरात में घटा

पत्नी की हत्या के लिए बेडरूम में ले आया कोबरा, एक साल बाद कोर्ट ने किया न्याय, देश के इस अनोखे केस की कहानी हैरान कर देगी

Tension में PAK:आर्मी चीफ को नहीं जंच रहे इमरान, ऊपर से 10वां सबसे बड़ा कर्जदार हुआ मुल्क

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी