ताइवान के 13 मंजिला इमारत बना आग का गोला, 46 लोगों की मौत, 50 से अधिक झुलसे

अनुसार ताइवान के शहर काऊशुंग शहर में गुरुवार को एक 13 मंजिला इमारत में आग लग गई। सुबह सवेरे करीब तीन बजे लगी इस आग से बिल्डिंग में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार इस बिल्डिंग में सवेरे लोगों ने विस्फोट की भी आवाज सुनी थी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2021 11:32 AM IST / Updated: Oct 14 2021, 05:10 PM IST

काऊशुंग। ताइवान (Taiwan) में बड़े अग्निकांड से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। 13 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घंटों से मशक्कत कर रही हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बताया जा रहा है कि इस आग में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई है और पचास से अधिक झुलस गए हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताइवान के शहर काऊशुंग शहर में गुरुवार को एक 13 मंजिला इमारत में आग लग गई। सुबह सवेरे करीब तीन बजे लगी इस आग से बिल्डिंग में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार इस बिल्डिंग में सवेरे लोगों ने विस्फोट की भी आवाज सुनी थी। इस हादसे में 46 लोगों की मौत की सूचना है। जबकि पचास से अधिक झुलसे हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि इमारत के निचले हिस्से में रेस्त्रा और सिनेमाहाल है लेकिन यह कई दिनों से बंद थे। 

रिहायश और कमर्शियल दोनों इस्तेमाल

करीब चालीस साल पुरानी इस बिल्डिंग का कमर्शियल के साथ साथ रिहायशी उपयोग भी किया जाता है। इस बिल्डिंग के कई मंजिलों पर लोग रहते हैं तो कुछ मंजिलों का उपयोग कमर्शियल वर्क के लिए किया जाता है। इमारत की निचली मंजिल में रेस्त्रा और सिनेमाहाल भी है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सातवीं और 11वीं मंजिल के बीच कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। हालांकि, इमारत को खाली करा लिया गया है। 

तीसरा सबसे बड़ी आबादी वाला शहर है काऊशुंग

काऊशुंग ताइवान का तीसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। जबकि यह दक्षिणी ताइवान का सबसे बड़ा शहर है। यह तटीय शहरी केंद्र से लेकर ग्रामीण युशान रेंज तक 2,952 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र के साथ है। काऊशुंग की आबादी करीब 2.77 मिलियन है। 

यह भी पढ़ें:

पांच राज्यों में चुनाव के पहले अमित शाह ने की दिल्ली वाररूम में मीटिंग: यूपी सबसे बड़ी चुनौती, अजय मिश्र बनें गले की फांस!

गृह मंत्रालय और राज्यों में बढ़ेगी टकराहट: बीएसएफ का बंगाल, पंजाब और असम में अधिकार क्षेत्र बढ़ा तो गुजरात में घटा

भारत की अर्थव्यवस्था 2021 में 9.5 प्रतिशत और 2022 में 8.5 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद: आईएमएफ

कोरोना कैसे फैला? आखिर इस जांच से क्यों कतरा रहा चीन, डब्ल्यूएचओ को फिर बोला- No

Share this article
click me!