अफगानिस्तान: रूसी दूतावास पर आत्मघाती हमला, दो राजनयिक समेत 20 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास पर आतंकी हमला हुआ है। एक आत्मघाती हमलावर ने दूतावास के बाहर खुद को उड़ा लिया, जिससे 20 लोगों की मौत हो गई। दो राजनयिक की भी मौत हो गई।
 

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाके में स्थित रूसी दूतावास के बाहर आत्मघाती हमला हुआ। बम धमाके में दो राजनयिक समेत 20 लोगों की मौत हो गई। 

रूसी दूतावास के बाहर लोग वीजा पाने के लिए लाइन में लगे थे तभी आम आदमी के भेष में एक हमलावर उनके करीब पहुंच गया। दूतावास की सुरक्षा कर रहे जवानों को आतंकी हमले की भनक लग गई थी। सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को गोली मारी तभी उसने खुद को उड़ा लिया। 

Latest Videos

बिखर गए क्षत-विक्षत शव 
धमाका इतना तेज था कि मारे गए लोगों के क्षत-विक्षत शव मौके पर बिखर गए। चारों तरफ धुआं फैल गया। धमाके के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। धमाके में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें दूतावास के पास स्थित एस्टीकलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक रूसी राजनीयिक घायल हुआ है। दरअसल, रूस उन चुनिंदा देशों में शामिल है जो अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद भी अफगानिस्तान में दूतावास चला रहा है। तालिबान को सरकार चलाने में रूस की ओर से मदद दी जा रही है। 

यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में स्कूल से भाग आतंकी से किया निकाह, 3 बच्चों की मां बनी'जिहादी दुल्हन' की कहानी में नया Twist

सितंबर को मारे गए थे 20 लोग
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में अफगानिस्तान में आतंकी हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले महीने काबुल में कई बम धमाके हुए थे, जिससे दर्जनों निर्दोष लोगों की जान गई थी। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बम धामाके बढ़ गए हैं। 22 सितंबर को हेरात शहर के गुजरगाह मस्जिद में बम धमाका हुआ था। धमाके की चपेट में आकर 20 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे। बम धमाके में अफगानिस्तान के एक प्रमुख मौलवी मुजीब-उल रहमान अंसारी की मौत हो गई थी। 17 अगस्त काबुल के मस्जिद में हुए बम ब्लास्ट से 50 लोगों की मौत हो गई थी। ब्लास्ट शाम को नमाज के दौरान हुआ था। मारे गए लोगों में एक प्रमुख धार्मिक विद्वान मौलवी अमीर मोहम्मद काबुली भी थे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में श्रीलंका जैसे विद्रोह और सियासी संकट का खतरा, बाढ़ से हर जरूरी चीज महंगी, चौंकाने वाला ALERT

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui