तालिबान-आईएस में संघर्ष: हेरात प्रांत में 17 लोग मारे गए

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद आईएस की भी गतिविधियां बढ़ गई हैं लेकिन कई मामलों में तालिबान-आईएस के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही आईएस के कुछ आतंकियों को तालिबान शासन द्वारा साजिश रचने के आरोप में अरेस्ट कराया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2021 9:39 AM IST

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अब आतंकी ग्रुप्स में भी संघर्ष शुरू हो चुका है। जिस आईएस (IS) को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के लिए मदद ली, अब वहीं दोनों आपस में वर्चस्व के लिए लड़ना शुरू कर दिए हैं। अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान और कथित आईएस के लोगों में संघर्ष के दौरान 17 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मरने वालों में सात बच्चों, तीन महिलाओं और सात पुरुषों सहित 17 लोग शामिल हैं। 

दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद आईएस की भी गतिविधियां बढ़ गई हैं लेकिन कई मामलों में तालिबान-आईएस के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही आईएस के कुछ आतंकियों को तालिबान शासन द्वारा साजिश रचने के आरोप में अरेस्ट कराया गया था। आरोप यह भी है कि तालिबान के लड़ाकों को आईएस तोड़कर अपने ग्रुप में शामिल कर रहा है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-रहने को छत नहीं, खाने को रोटी नहीं; 3.5 करोड़ अफगानियों को नहीं पता कि वे जीएंगे या मरेंगे, Emotional pics

हेरात प्रांत में आईएस के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन

बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में तालिबान के द्वारा एक स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया। कुछ लोकल अपराधियों के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में करीब तीन अपराधियों को मार गिराया गया है। करीब तीन घंटे तक चले इस संघर्ष में कई अन्य लोगों के भी मारे जाने की सूचना है। 

बताया जा रहा है कि रविवार को हुई ये झड़प करीब तीन घंटे तक चली। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता कारी सईद खोस्ती ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक घर में छिपे तीन अपहरणकर्ताओं को ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया।

जबकि कुछ अन्य अधिकारियों ने बताया कि तालिबान फोर्सेस ने तालिबान से अलग हुए एक समूह पर छापा मारा था जो हाल ही में इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल हो गए थे। दरअसल, 2015 में अफगानिस्तान में IS के उभरने के बाद से दोनों चरमपंथी समूह एक-दूसरे से लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-12 साल में यूं बर्बाद होता गया Syria; अलकायदा के लीडर को US ने ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया, सामने आईं Pic

Share this article
click me!

Latest Videos

छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया