
Kunar River Dam: पाकिस्तान की अब हर तरफ मुश्किलें बढ़नी शुरू हो चुकी हैं। भारत ने अपना पानी रोक दिया है। अब अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान की ओर बहने वाले अपने पानी को रोकने का फैसला किया है। अफगानिस्तान ने कुनार नदी पर डैम बनाकर पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोकने का फैसला किया है। तालिबान सरकार के आर्मी जनरल मुबीन ने कहा कि कुनार नदी में बहने वाला पानी हमारा खून है, हम इसे बहने नहीं देंगे। उन्होंने डैम का निरीक्षण कर काम में तेजी लाने का आदेश दिया। बलूच नेता मीर यार बलूच ने सोमवार को जनरल मुबीन के कुनार नदी पर बन रहे डैम का निरीक्षण करने वाली वीडियो शेयर कर जानकारी दी है।
डैम के लिए तालिबान सरकार के जनरल मुबीन ने धन जुटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह पानी हमारा खून है और हम अपने खून को अपनी नसों से बहने नहीं दे सकते। हमें अपनी पानी को रोकना होगा। इससे हमारी बिजली की जरूरतें पूरी होंगी और हम अपनी खेती में इस्तेमाल करके पैदावार बढ़ा सकते हैं। तालिबानी सरकार के जल एवं उर्जा मंत्रालय प्रवक्ता मतीउल्लाह आबिद ने बताया कि डैम का सर्वे और डिजाइन तैयार है। धन एकत्र किया जा रहा है।
तालिबान सरकार ने दावा किया है कि कुनार नदी पर डैम बनने और प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यहां 45 मेगावाट बिजली का प्रोडक्शन हो सकेगा। यही नहीं लगभग 1.5 लाख एकड़ खेती को सिंचाई के लिए पानी भी मिलेगा। सरकार का कहना है कि इससे उर्जा संकट और खाद्य सुरक्षा में सुधार की काफी संभावना है।
कुनार नदी अफगानिस्तान की प्रमुख नदी है। 480 किलोमीटर लंबाई की यह नदी हिंदू कुश पर्वतों से निकलती है और फिर पाकिस्तान के जलालाबाद के पास जाकर काबुल नदी में मिल जाती है। कुनार नदी, पाकिस्तान का प्रमुख जलस्रोत है। दोनों देशों के बीच काबुल या उसकी सहायक नदियों के बीच जल बंटवारे को लेकर कोई समझौता नहीं है। ऐसे में अगर अफगानिस्तान, कुनार नदी पर डैम बनवा लेता है तो पाकिस्तान को जलसंकट से गुजरना पड़ सकता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।