Bhutan के बाद Mauritius PM भी हुए पीएम मोदी के फैन! हिंदी में बोले– 'Mara Bhai Modi Ji'

Published : Mar 12, 2025, 11:11 AM ISTUpdated : Mar 12, 2025, 11:31 AM IST
narendra modi

सार

PM Modi In Mauritius: पीएम मोदी मॉरीशस यात्रा पर हैं। यहां उन्हें सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान मॉरीशस के पीएम ने मोदी जी को 'मारा भाई मोदी जी' कहकर संबोधित किया।

PM Modi In Mauritius: पीएम मोदी वर्तमान में मॉरीशस यात्रा पर हैं, जहां उन्हें सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। पीएम मोदी इस सम्मान को पाने वाले पहले भारतीय बने हैं।। पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को बिहार में बने मखाने भेंट के तौर पर दिए। इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "मारा भाई मोदी जी" कहकर संबोधित किया। इसके पहले एक सम्मेलन के उद्धाटन के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने पीएम मोदी को अपना बड़ा भाई बताया था। 

 

 

 

भोजपुरी गीत से किया गया स्वागत

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस पहुंचे, तो उनका स्वागत एक भोजपुरी गीत से किया गया। इसके बाद, जब पीएम मोदी के भाषण की बारी आई, तो उन्होंने इसकी शुरुआत भी भोजपुरी में की। पीएम मोदी ने मॉरीशस में अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए वहां के लोगों से जुड़ाव को महसूस किया। इसके अलावा, उनके सोशल मीडिया अकाउंट से इस यात्रा पर पोस्ट भी भोजपुरी में की गई। खास बात यह थी कि बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने भी अपने मॉरीशस दौरे पर भोजपुरी में पोस्ट किए, जिससे भोजपुरी भाषा का सम्मान और विस्तार हुआ।

भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को बताया था अपना बड़ा भाई
 

पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 फरवरी को भारत मंडपम में "स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप" सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इस सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी शिरकत की थी। अपने भाषण के दौरान उन्होंने हिंदी में पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्हें अपना बड़ा भाई और गुरु बताया था।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!
हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा