यूएन में मोदी का शांति संदेश देने के बाद इमरान का भाषण, कहा- कश्मीर में कर्फ्यू हटते ही रक्तपात होगा

यूएन में प्रधानमंत्री मोदी ने 15 मिनट का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने शांति का संदेश दिया। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण की बारी थी। उन्होंने आते ही कहा कि कश्मीर से कर्फ्यू हटते ही रक्तपात होगा। 9/11 के बाद से इस्लामोफोबिया बढ़ा है। मुस्लिम महिलाओं का हिजाब पहनना कुछ देशों में मुद्दा बन रहा है। जो पैसा गरीबों की मदद में इस्तेमाल होना चाहिए उसे एलीट वर्ग के अपराधी बाहर लेकर जा रहे हैं। यूएन में इमरान खान ने पुलवामा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमने पुलवामा में पाकिस्तान का हाथ होने का सबूत मांगा तो हमें कुछ नहीं मिला। बदले में हमपर बमबारी की गई। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2019 3:10 PM IST / Updated: Sep 27 2019, 09:56 PM IST

न्यूयॉर्क. यूएन में प्रधानमंत्री मोदी ने 15 मिनट का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने शांति का संदेश दिया। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण की बारी थी। उन्होंने आते ही कहा कि कश्मीर से कर्फ्यू हटते ही रक्तपात होगा। 9/11 के बाद से इस्लामोफोबिया बढ़ा है। मुस्लिम महिलाओं का हिजाब पहनना कुछ देशों में मुद्दा बन रहा है। जो पैसा गरीबों की मदद में इस्तेमाल होना चाहिए उसे एलीट वर्ग के अपराधी बाहर लेकर जा रहे हैं। यूएन में इमरान खान ने पुलवामा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमने पुलवामा में पाकिस्तान का हाथ होने का सबूत मांगा तो हमें कुछ नहीं मिला। बदले में हमपर बमबारी की गई। 

मोदी ने झूठ बोला कि पाकिस्तान को सबक सिखाया है : इमरान

Latest Videos

"जब पुलवामा हुआ तो भारत ने तुरंत हमें दोषी ठहराया। हमने उनसे सबूत मांगे लेकिन उन्होंने इसके बजाय अपना विमान भेजा। पीएम मोदी का चुनाव अभियान भी झूठ पर आधारित था। चुनावों के दौरान पीएम मोदी ने यह कहते हुए अभियान चलाया कि "मैंने पाकिस्तान को सबक सिखाया है झूठ था।"

कश्मीर में कर्फ्यू हटाने के बाद क्या होगा : इमरान

"क्या पीएम मोदी ने सोचा है कि जब कश्मीर से कर्फ्यू हटा लिया जाएगा तो क्या होगा? क्या आपको लगता है कि कश्मीर के लोग यह स्वीकार करेंगे। कश्मीर में हजारों बच्चों को हिरासत में रखा गया। राज्य में कर्फ्यू हटा लिए जाने के बाद सड़कों पर सेना उन्हें गोली मार देगी। आज हम भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल की जा रही पेलेट गन के बारे में भी सुनते हैं। लेकिन कर्फ्यू हटने के बाद कश्मीर में जो कुछ भी होगा, वह एक और आतंकी हमला होगा। पुलवामा और पाकिस्तान को दोषी ठहराया जाएगा।"

इमरान ने यूएन में आरएसएस का जिक्र किया

इमरान खान ने कहा, "पीएम मोदी का पूरा जीवन आरएसएस से जुड़ा है, जो एडोल्फ हिटलर, बेनिटो मुसोलिनी से प्रेरित है। उन्होंने कहा, "आरएसएस मुस्लिमों की सफाई में विश्वास करता है। आरएसएस के गुंडे सैकड़ों मुस्लिमों पर कटाक्ष करते हैं। यह अहंकार है। अरोगेंस ने पीएम मोदी को अंधा कर दिया है।"

आतंकवाद का कोई धर्म नहीं : इमरान

पीएम मोदी ने हमसे कहा कि हमारे यहां से आतंकवाद फैलाया जा रहा है। मैंने उनसे कहा कि अब इससे आगे बढ़ना चाहिए। पाक पीएम ने कहा, आतंकवाद का किसी भी धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।

यह विकासशील दुनिया विनाशकारी है : इमरान
पाक पीएम इमरान खान ने जोर देकर कहा कि हर साल भारी मात्रा में धन दुनिया के अमीर देशों तक पहुंचता है। इससे अमीर और गरीब के बीच की खाई को चौड़ा किया जा रहा है। यह विकासशील दुनिया विनाशकारी है। यह अधिक गरीबी और मौतों का कारण बन रहा है। 

9/11 से पहले सबसे ज्यादा सुसाइड अटैक तमिल टाइगर्स ने किए : इमरान 
इमरान खान ने कहा कि 9/11 से पहले दुनिया में सबसे ज्यादा सुइसाइड अटैक तमिल टाइगर्स ने किए। वो एक हिंदुओं का संगठन था। किसी ने इसके लिए हिंदू धर्म को जिम्मेदार नहीं माना और मानना भी नहीं चाहिए। 

पश्चिमी देशों के नेताओं ने इस्लाम को आतंक से जोड़ा : इमरान
उन्होंने कहा, इस्लामिक आतंकवाद और अतिवादी इस्लाम का नाम दिया। मुस्लिम महिलाओं का हिजाब पहनना कुछ देशों में मुद्दा बन रहा है। जो पैसा गरीबों की मदद के लिए इस्तेमाल होना चाहिए, उसे एलीट वर्ग के अपराधी बाहर लेकर जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh