कोई खुद मोदी बना तो किसी ने शंख बजाकर किया स्वागत, यूएन के बाहर ऐसी थी मोदी प्रशंसकों की भीड़

Published : Sep 27, 2019, 07:35 PM ISTUpdated : Sep 27, 2019, 08:17 PM IST
कोई खुद मोदी बना तो किसी ने शंख बजाकर किया स्वागत, यूएन के बाहर ऐसी थी मोदी प्रशंसकों की भीड़

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण दिया। उन्होंने 17 मिनट का भाषण दिया, जिसमें कहा कि हमने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है। मोदी ने कहा कि हमने दुनिया को एक प्रेरक संदेश दिया है। यह अवसर इसलिए भी विशेष है क्योंकि इस वर्ष पूरा विश्व महत्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। सत्य और अहिंसा का उनका संदेश आज भी विश्व के प्रासंगिक है। जन भागीदारी से जन कल्याण का लक्ष्य है। हमारी प्रेरणा सिर्फ भारत की सीमाओं तक ही सीमित नहीं है।

न्यूयॉर्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण दिया। उन्होंने 17 मिनट का भाषण दिया, जिसमें कहा कि हमने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है। मोदी ने कहा कि हमने दुनिया को एक प्रेरक संदेश दिया है। यह अवसर इसलिए भी विशेष है क्योंकि इस वर्ष पूरा विश्व महत्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। सत्य और अहिंसा का उनका संदेश आज भी विश्व के प्रासंगिक है। जन भागीदारी से जन कल्याण का लक्ष्य है। हमारी प्रेरणा सिर्फ भारत की सीमाओं तक ही सीमित नहीं है।

मोदी ने कहा कि हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करने की गंभीरता भी है, साथ-साथ आक्रोश की भी है। 

उन्होंने कहा कि 2020 तक हम गरीबों के लिए 2 करोड़ और घरों का इंतजाम कर लेंगे। 2025 तक भारत को टीबी मुक्त कर देंगे।

पाकिस्तान का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि आतंक के नाम पर बंटी दुनिया उस सिद्धांतों को ठेस पहुंचाती है, जिनके आधार पर यूएन का जन्म हुआ।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!
हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा