मोदी के बाद अब इमरान को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करेगा ये देश

Published : Dec 09, 2019, 03:27 PM IST
मोदी के बाद अब इमरान को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करेगा ये देश

सार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बहरीन सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से  सम्मानित करेगा। यह जानकारी इमरान के सहयोगी जुल्फिकर बुखारी ने दी।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बहरीन सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से  सम्मानित करेगा। यह जानकारी इमरान के सहयोगी जुल्फिकर बुखारी ने दी। इससे पहले अगस्त में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहरीन ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से सम्मानित किया था। 

इमरान खान अगले सप्ताह बहरीन के आधिकारिक दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान उन्हें 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से सम्मानित किया जाएगा।  

नेशनल डे पर चीफ गेस्ट बन कर जा रहे हैं इमरान
इमरान खान बहरीन के लिए 15 दिसंबर को रवाना होंगे। वे बहरीन के नेशनल डे पर चीफ गेस्ट बनेंगे। इस दौरान वे प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा और किंग हमाद बिन ईसा अल खलीफा से मुलाकात करेंगे। 

मोदी को मिला था सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को बहरीन के किंग हमाद बिन ईसा अल खलीफा ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसां' से सम्मानित किया। बहरीन से पीएम मोदी को उस वक्त ये पुरस्कार मिला था, जब पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ दुनियाभर में झूठ फैला रहा था। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के ने दी सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?