एक अफवाह ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद, पूरी रात खौफ में सोया कराची; कहीं भारत न कर दे एयरस्ट्राइक

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी कि कुछ अज्ञात लड़ाकू विमान कराची के ऊपर से उड़ान भरते देखे गए हैं। जिसके बाद कराची में ब्लैक आउट कर दिया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान देखे गए हैं। 

कराची. पाकिस्तान में एक अफवाह ने वहां की सेना और आम लोगों की नींद हराम कर दी। खौफ का आलम यहा तक था कि पूरे कराची में ब्लैकआउट कर दिया गया था। दरअसल,  वहां सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी कि कुछ अज्ञात लड़ाकू विमान कराची के ऊपर से उड़ान भरते देखे गए हैं। बस फिर क्या था पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भी हवा में परवाज करते नजर आए और शहर की बिजली काट दी गई। यह अफवाहें सुबह तक चलती रहीं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने ऐसी की भी घटना और योजना से साफ इंकार कर दिया है। 

दावा- अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के करीब देखे गए विमान

Latest Videos

सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी कि भारतीय वायुसेना के विमान बॉर्डर पर देखे गए हैं। जिसके बाद टीम पाक फौजी नामक एक यूजर ने पाकिस्तान के विमानों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, भारतीय वायुसेना के विमान पाकिस्तानी सीमा के करीब देखे गए। जिसके बाद पाकिस्तान एयर फोर्स के विमान कराची और सिंध के करीब इटरनेशनल बॉर्डर तक गश्त कर रहे हैं। 

दोनों देशों को बतानी चाहिए सच्चाई 

पाकिस्तान में एनबीसी के पूर्व रिपोर्टर वाज खान ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय, भारत और पाकिस्तान। अफवाहें हैं कि भारतीय वायुसेना ने पीओके और सिंध-राजस्थान सेक्टर में घुसपैठ की है। दोनों देशों को मामले की जानकारी देना चाहिए। मेरी गुजारिश है कि शांत रहें और इस हफ्ते का मजा लें।’

'जेट फाइटर्स को उड़ान भरते देखा'

अफवाह के बीच एक यूजर को भारत के जेट फाइटर्स नजर भी आ गए। लराइब मोहिब ने कहा- मैंने खुद जेट फाइटर्स को उड़ान भरते देखा। ये हो क्या रहा है। आयशा जफर ने लिखा- कराची के करीब शायद काफी जेट फाइटर्स उड़ान भर रहे हैं। आयशा भी कराची में ही रहती हैं।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts