बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्तीफे के बाद कई अन्य अधिकारियों ने भी इस्तीफा दिया है। अंतरिम सरकार के निर्देश पर इन अधिकारियों के द्वारा इस्तीफे की पेशकश की गई है।
बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार कई अधिकारियों के लिए आफत बनकर आई है। बांग्लादेश बैंक के गर्वनर का इस्तीफा आने के कुछ ही दिन बाद अब कई अन्य अधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस लिस्ट में 2 डिप्टी गवर्नर भी शामिल हैं। काजी सईदुर्रहमान और मोहम्मद खुर्शीद आलम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं इस बीच अंतरिम सरकार की ओर से दिए गए निर्देश के बाद वित्तीय खुफिया इकाई के प्रमुख मसूद बिस्वास ने भी इस्तीफे की पेशकश की। वहीं बांग्लादेश मुहम्मद यूनुस का कहना है कि पूर्व पीएम शेख हसीना के करीबी अधिकारियों का इस्तीफा पूरी तरह से कानूनी है।