पाकिस्तान: फ़ैसलाबाद में अहमदिया पूजा स्थलों पर हमले, 300 अज्ञातों पर आतंकवाद का केस दर्ज

Published : Aug 16, 2025, 03:58 PM IST
Pakistan flag

सार

Faisalabad Ahmadiyya Attack: फैसलाबाद में अहमदिया पूजा स्थलों पर हमले में 47 नामजद व 300 अज्ञात के खिलाफ आतंकवाद एक्ट में केस दर्ज किया गया था। भीड़ ने मीनार गिराई, आग लगाई औऱ इस दौरान कई लोग घायल हुए।  

Pakistan Religious Violence: पाकिस्तान के फैसलाबाद में अहमदिया समुदाय के दो पूजा स्थालों में आगे लगाने के मामले को लेकर एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। स्थानीय पुलिस स्टेशन की तरफ से 300 लोगों के खिलाफ आतंकवाद का केस दर्ज करने जैसे कदम उठाया गया है। 47 लोग ऐसे हैं जिनके नाम खास तौर पर दर्ज किए गए हैं। जबकि 300 नाम संदिग्धों की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले को आतंकवाद निरोधी अधिनियम, 1997 की धारा 7 और पाकिस्तान दंड संहिता (पीपीसी) की कई अन्य धाराओं के तहत दर्ज किया गया है। ये अपने आप में हैरान कर देने वाली बात है।

ये भी पढ़ें- अमेरीका संग विवाद के बीच न्यू यॉर्क में मनाया भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न, हवा में लहराया तिरंगा

तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के टिकट पर खड़े हाफिज रफाकत ने भीड़ का नेतृत्व किया था, जिनके हाथों में रॉड और ईटें मौजूद थीं। भीड़ पूजा स्थल के बाहर जमा हो गई और उस पर पथराव करना शुरू कर दिया। विरोध करने वाले लोगों पर भी जमकर हमला बोला किया। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। स्वतंत्रका दिवस की रैलियों का फायदा उठाते हुए नफरत भरे भाषण दिए गए। साथ ही अहमदियों के खिलाफ हिंसा भड़काई गई। 275-करतारपुर में, उन्होंने अहमदियों के दो पूजा स्थलों पर हमला किया, मीनारों को गिरा दिया और उन्हें आग लगा दी। डॉन ने बताया कि ये ढाँचे 1984 से पहले से मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप का भारत को लेकर किया बड़ा ऐलान, क्या रूस ने खो दिया अपना बड़ा ग्राहक?

इन सबके बीच अहमदिया समुदाय के प्रवक्ता आमिर महमूद ने हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, "यह वो आज़ादी नहीं है जिसकी कल्पना पाकिस्तान के संस्थापकों ने की थी। जब तक ऐसे कृत्य करने वालों को न्याय का सामना नहीं करना पड़ता, तब तक असहिष्णुता बढ़ती रहेगी। अधिकारियों को सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।" उन्होंने अपराधियों को इस मामले में कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इसके अलावा इससे पहले, पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने ईसाइयों सहित गैर-मुस्लिम समुदायों के पूजा स्थलों को निशाना बनाने वाले एक मौलवी की अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा की थी।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें