
15 अगस्त यानी शुक्रवार के दिन स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। देशभर में लोगों के बीच जबरदस्त तरीके से देशभक्ति देखने को मिली। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी स्वतंत्रता दिवस का क्रेज देखने को मिला। अमेरिका और भारत के बीच किस तरह से टैरिफ को लेकर चल रहे विवाद के बीच न्यू यॉर्क में भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, जिसमें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसी फेमस और बड़ी बिल्डिंगों को भारतीय तिरंगे के रंगों में रोशन किया गया।
इस चीज की झलक इंडिया इन न्यू यॉर्क ने दिखाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत का स्वतंत्रता दिवस न्यू यॉर्क के प्रतिष्ठित स्थलों - वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल, नियाग्रा फॉल्स और कोस्सिउस्को ब्रिज - को भारतीय तिरंगे के रंगों में रोशन करके मनाया गया। भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को दर्शाने वाली एक जीवंत श्रद्धांजलि।" इतना ही नहीं भारतीय दूतावास ने भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुलकर जश्न मनाया, जहाँ अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने इंडिया हाउस में तिरंगा फहराया। भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट किया, "भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए! राजदूत श्री विनय क्वात्रा ने इंडिया हाउस में तिरंगा फहराया। भारतीय समुदाय और भारत के दोस्तों ने समारोह में हिस्सा लिया।"
इसके अलावा कई देश भी भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामानाएं देते हुए दिखाई दिए। इस लिस्ट में भारत के सबसे अच्छे दोस्त रूस का नाम भी शामिल है। भारत स्थित रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बधाई देत हुए अपनी खुशी जाहिर की। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट हिंदी में लिखा, 'प्रिय भारतीय मित्रों, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपको हार्दिक बधाइयां! वैश्विक इतिहास के इस संग-ए-मील की वर्षगांठ पर मैं कामना करता हूं कि विकास और जनकल्याण के मार्ग पर अग्रसर भारतीय राष्ट्र की सभी महत्वाकांक्षाएं पूर्ण हों। जय हिंद। जय रूस।'
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।