एलन मस्क पर Sexual Misconduct का आरोप लगाने वाली एयर होस्टेस को चुप रहने के लिए मिले 2.5 लाख डॉलर

Published : May 20, 2022, 12:45 PM ISTUpdated : May 20, 2022, 12:53 PM IST
एलन मस्क पर Sexual Misconduct का आरोप लगाने वाली एयर होस्टेस को चुप रहने के लिए मिले 2.5 लाख डॉलर

सार

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली फ्लाइट अटेंडेंट को चुप रहने के लिए स्पेसएक्स द्वारा 2.5 लाख डॉलर दिए गए। मस्क ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।

वाशिंगटन। अमेरिकी अरबपति और स्पेसएक्स व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक फ्लाइट अटेंडेंट को चुप रहने के लिए कथित तौर पर 2.5 लाख डॉलर दिए गए हैं। मीडिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क के खिलाफ यौन दुराचार के दावे को निपटाने के लिए 2018 में स्पेसएक्स द्वारा एयर होस्टेस को भुगतान किया गया था।

बिजनेस इनसाइडर ने बताया कि फ्लाइट अटेंडेंट स्पेसएक्स के कॉरपोरेट जेट बेड़े के लिए अनुबंध के आधार पर काम करती थी। उसने आरोप लगाया था कि मस्क ने उसके सामने खुद को एक्सपोज किया। मस्क ने बिना सहमति के उसके पैर रगड़े। इसके साथ ही इरोटिक मसाज करने पर घोड़ा खरीदने की पेशकश की।

मालिश के दौरान मस्क ने किया था प्रपोज
फ्लाइट अटेंडेंट ने आरोप लगाया कि स्पेसएक्स में उसे फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी मिली थी। इसके बाद उसे एक मालिश करने वाली के रूप में लाइसेंस प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि वह मस्क की मालिश कर सके। उसने आगे कहा कि मस्क के गल्फस्ट्रीम G650ER पर एक निजी केबिन में इस तरह के एक मालिश सत्र के दौरान, उसने उसे प्रपोज किया।

नग्न होकर मालिश के लिए बुलाया
फ्लाइट अटेंडेंट ने आरोप लगाया कि 2016 में मस्क ने फ्लाइट के दौरान पूरे शरीर की मालिश के लिए उसे अपने कमरे में आने के लिए कहा था। जब वह उसके कमरे में आई तो उसने उसे नग्न पाया। उसने शरीर पर सिर्फ निचले आधे हिस्से को ढकने वाले चादर को खुद पर रखा था। मालिश के दौरान मस्क ने अपने genitals को उजागर किया और फिर उसे छुआ और उसे एक घोड़ा खरीदने की पेशकश की यदि वह 'और अधिक' करेगी।

यह भी पढ़ें- उड़ान के दौरान महिला को होने लगा दर्द, एयरलाइन क्रू की मदद से जन्मी बच्ची, मां ने नाम रखा Sky

इस मामले में टिप्पणी के लिए कहे जाने पर मस्क ने इनसाइडर को बताया कि "इस कहानी में और भी बहुत कुछ है। उन्होंने रिपोर्ट को 'राजनीति से प्रेरित' बताते हुए कहा कि अगर मैं यौन उत्पीड़न में लिप्त होता तो इसके मेरे पूरे 30 साल के करियर में पहली बार सामने आने की संभावना नहीं थी।

यह भी पढ़ें- देश का नेता कैसा हो? नॉर्वे की पूर्व सांसद सैंड्रा एंडरसन जैसा हो, नेतागीरी किनारे रख युद्ध में कूद पड़ीं
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

12 टुकड़ों में बटने जा रहा पाकिस्तान, जानें Shehbaz Sharif सरकार के प्लान की असली कहानी
गोवा नाइटक्लब आग: लूथरा ब्रदर्स की थाईलैंड में हिरासत की पहली तस्वीरें