500 से ज्यादा नए प्लेन खरीदेगी एयर इंडिया, फ्रांस की इन कंपनियों से हुआ करार; इतने बिलियन डॉलर में हुई डील

भारतीय एयरलाइन्स एयर इंडिया ने एक बड़ी डील की है। जल्द एयरलाइन्स 500 से ज्यादा प्लेन खरीदेगी। इसकी कीमत 100 बिलियन डॉलर रुपए है।

नई दिल्ली/पेरिस. भारतीय एयरलाइन्स एयर इंडिया ने एक बड़ी डील की है। जल्द एयरलाइन्स 500 से ज्यादा प्लेन खरीदेगी। इसकी कीमत 100 बिलियन डॉलर रुपए है। यह अबतक की किसी भी एयरलाइन्स की तरफ से बहुत बड़ी डील है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मानें तो यह कंपनी के बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इन दो कंपनियों से हुआ करार
यह डील दो कंपनियों से हुई है। इसमें पहले फ्रांस की एयरबस है और दूसरी उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी बोइंग है। इस तरह की खबर मार्केट में बहुत पहले दिसंबर में ही आ गई थी। आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनी इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर देगी। एयर इंडिया ने 250 एयरबस खरीदने पर सहमति जताई है। इसमें 210 Single Aisle A320neos और 40 वाइडबॉडी वाले A3250s प्लेन शामिल है। इसके अलावा 220 बोइंग एयरक्राफ्ट भी शामिल हैं।

Latest Videos

ऑफिशियल घोषणा होना बाकी
शुक्रवार को एयरबस और एयर इंडिया के बीच डील साइन हुई है। इससे पहले बोइंग ने 27 जनवरी को एयर इंडिया के साथ समझौता किया है। हालांकि अभी कंपनियों की तरफ से किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इसके अलावा 27 जनवरी को एक नोट के जरिए कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक ऐतिहासिक ऑर्डर देने की बात साझा की है।

क्या फायदा देगी डील?
यह डील इसलिए भी बड़ी मानी जा रही है क्योंकि एयर इंडिया एक बड़े बदलाव के लिए तरस रहा है। इसमें विदेशी यात्राओं में एयरलाइंस को काफी कॉम्पिटिशन मिल रहा है। मुंबई और दिल्ली से जाने वाले विदेशी एयरलाइंस से कॉम्पिटिशन के लिए इस डील को किया गया है। अभी फिलहाल इन रूट पर गल्फ देशों की एयरलाइन्स एमिरेट्स और नए प्लेन टक्कर दे रहे हैं। इधर एयर इंडिया अपना खोया अस्तित्व भी तलाश रहा है। क्योंकि 2000 दशक के मध्य से एयरलाइन्स की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रही है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी