कंप्यूटर सिस्टम में खराबी के चलते अमेरिका में 5,400 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित, एयरपोर्ट्स पर फंस गए हजारों लोग

Published : Jan 11, 2023, 06:18 PM ISTUpdated : Jan 11, 2023, 09:26 PM IST
कंप्यूटर सिस्टम में खराबी के चलते अमेरिका में 5,400 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित, एयरपोर्ट्स पर फंस गए हजारों लोग

सार

कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते अमेरिका में सभी फ्लाइट्स का संचालन रोक दिया गया है। इसके कारण हजारों लोग एयरपोर्ट्स पर फंस गए हैं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि वह खराबी दूर करने में जुटा है।

वाशिंगटन। कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते बुधवार को अमेरिका में सभी फ्लाइट्स का संचालन रोक दिया गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट अवेयर ने बताया कि अमेरिका की घरेलू या अंतरराष्ट्रीय लगभग 5400 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं हैं। अतिरिक्त 100 फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गईं। इसके चलते हजारों लोग एयरपोर्ट्स पर फंस गए हैं। 

अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा कि उसने एयरलाइनों से सभी घरेलू फ्लाइट्स के उड़ान भरने को यूएस ईस्टर्न टाइम के अनुसार सुबह 9 बजे तक रोकने के लिए कहा है। उस कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आई है जो पायलटों को खतरों, हवाई अड्डे की सुविधाओं और रिस्पॉन्स में बदलाव के प्रति सचेत करती है। खराबी आने के चलते कंप्यूटर सिस्टम अपडेट जानकारी प्रॉसेस नहीं कर पा रहा है। इस सिस्टम को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

खराबी दूर करने की हो रही कोशिश
जो कंप्यूटर सिस्टम खराब हुआ है उसे Notice to Air Missions System कहा जाता है। एफएए ने कहा है कि फाइनल वैलिडेशन चेक्स और सिस्टम को फिर से लोड करने पर काम चल रहा है। इसके चलते पूरे अमेरिका में विमानों का संचालन प्रभावित हुआ है। इस संबंध में हम लगातार अपडेट जानकारी देते रहेंगे।

 

 

 

यह भी पढ़ें- PakistanEconomy: दाने-दाने को मोहताज हुए पाकिस्तानी, सड़क पर रोने लगे, रोटियों के लिए ट्रकों के पीछे भाग रहे

एफएए ने एक एडवाइजरी में कहा कि उसका नोटम (नोटिस टू एयर मिशन) सिस्टम फेल हो गया है। सोशल मीडिया पर यात्रियों ने हवाई से वाशिंगटन तक पूरे अमेरिका में फ्लाइट्स में देरी की सूचना दी। लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा कि एफएए इस परेशानी को दूर करने के लिए काम कर रहा है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच करें।

यह भी पढ़ें- पेरू में मौजूदा और पूर्व राष्ट्रपति के बीच ठनी, राजनीति हिंसा में 18 से अधिक लोगों की मौत, पढ़िए 10 बड़ी वजहें

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?