कंप्यूटर सिस्टम में खराबी के चलते अमेरिका में 5,400 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित, एयरपोर्ट्स पर फंस गए हजारों लोग

कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते अमेरिका में सभी फ्लाइट्स का संचालन रोक दिया गया है। इसके कारण हजारों लोग एयरपोर्ट्स पर फंस गए हैं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि वह खराबी दूर करने में जुटा है।

वाशिंगटन। कंप्यूटर सिस्टम में तकनीकी खराबी के चलते बुधवार को अमेरिका में सभी फ्लाइट्स का संचालन रोक दिया गया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट अवेयर ने बताया कि अमेरिका की घरेलू या अंतरराष्ट्रीय लगभग 5400 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं हैं। अतिरिक्त 100 फ्लाइट्स भी रद्द कर दी गईं। इसके चलते हजारों लोग एयरपोर्ट्स पर फंस गए हैं। 

अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने कहा कि उसने एयरलाइनों से सभी घरेलू फ्लाइट्स के उड़ान भरने को यूएस ईस्टर्न टाइम के अनुसार सुबह 9 बजे तक रोकने के लिए कहा है। उस कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आई है जो पायलटों को खतरों, हवाई अड्डे की सुविधाओं और रिस्पॉन्स में बदलाव के प्रति सचेत करती है। खराबी आने के चलते कंप्यूटर सिस्टम अपडेट जानकारी प्रॉसेस नहीं कर पा रहा है। इस सिस्टम को बहाल करने की कोशिश की जा रही है।

Latest Videos

खराबी दूर करने की हो रही कोशिश
जो कंप्यूटर सिस्टम खराब हुआ है उसे Notice to Air Missions System कहा जाता है। एफएए ने कहा है कि फाइनल वैलिडेशन चेक्स और सिस्टम को फिर से लोड करने पर काम चल रहा है। इसके चलते पूरे अमेरिका में विमानों का संचालन प्रभावित हुआ है। इस संबंध में हम लगातार अपडेट जानकारी देते रहेंगे।

 

 

 

यह भी पढ़ें- PakistanEconomy: दाने-दाने को मोहताज हुए पाकिस्तानी, सड़क पर रोने लगे, रोटियों के लिए ट्रकों के पीछे भाग रहे

एफएए ने एक एडवाइजरी में कहा कि उसका नोटम (नोटिस टू एयर मिशन) सिस्टम फेल हो गया है। सोशल मीडिया पर यात्रियों ने हवाई से वाशिंगटन तक पूरे अमेरिका में फ्लाइट्स में देरी की सूचना दी। लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा कि एफएए इस परेशानी को दूर करने के लिए काम कर रहा है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच करें।

यह भी पढ़ें- पेरू में मौजूदा और पूर्व राष्ट्रपति के बीच ठनी, राजनीति हिंसा में 18 से अधिक लोगों की मौत, पढ़िए 10 बड़ी वजहें

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts