
वर्ल्ड न्यूज। रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों ही देशों की ओर से हमले किए जा रहे हैं। यूक्रेन की इस लड़ाई में अमेरिका ने मदद का हाथ बढ़ाए हैं। यूएस ने यूक्रेन के लिए 125 मिलियन डॉलर की नई सैन्य सहायता देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि यूक्रेनी सेना रूसी क्षेत्र में ताबड़तोड़ हमले के साथ आगे बढ़ रही है। इस संबंध में अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता का कहना है कि हमारी तरफ से दिया जाने वाला सहायता पैकेज दोनों देशों के प्रति मित्रता को दर्शाता है क्योंकि वे हार मानने के बजाए रूसी आक्रमण के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हैं।
रॉकेट सिस्टम और एंटी टैंक हथियार दिए जाएंगे
रूस के खिलाफ जंग में अमेरिका यूक्रेनी सेना की हर प्रकार की संभव मदद करने को तैयार है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि सहायता पैकेज में अमेरिकी सैन्य भंडार से मदद ली जाएगी। इसमें एयर सिक्योरिटी इंटरसेप्टर, रॉकेट सिस्टम और आर्टिलरी के लिए वॉर मैटेरियल, मल्टी-मिशन रडार और एंटी-टैंक वेपन्स भी शामिल हैं। ये उपकरण निश्चित तौर पर यूक्रेन को रूस से होने वाले हमलों से अपने सैनिकों और नागरिकों के साथ शहरों को बचाने के लिए भरपूर मदद करेगा। इस हथियारों की मदद से यूक्रेन रूस का बराबरी से मुकाबला कर सकेगा।
पढ़ें Job करने रूस गए युवक को फौज में भर्ती कर जबरन भेजा लड़ने, यूक्रेन में हो गई मौत
दोनों देशों के बीच जंग से नागरिक परेशान
दोनों देशों के बीच चल रही जंग ने आम नागरिकों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। स्थानीयों लोगों का कहना है कि पता नहीं ये जंग कब खत्म होगी। दो साल से चल रही जंग में कई शहर तबाह हो गए हैं और सैकड़ों जानें जा चुकी हैं। फरवरी 2022 में दोनों देशों के बीच लड़ाई शुरू हुई थी। 2 साल 5 महीने से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन युद्ध जारी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।