
US Open 2025 Men Singles Final: यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स का खिताब स्पेन के युवा स्टार कार्लोस अल्काराज़ ने जीत लिया, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप निराश दिखे। ट्रंप के यूएस ओपन में अल्काराज़-सिनर के बीच होने वाले मुकाबले को देखने आने की खबर के बाद आर्थर ऐश स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। ट्रंप की सुरक्षा के इंतज़ामों के चलते मैच भी देर से शुरू हुआ। ट्रंप मैच शुरू होने से 45 मिनट पहले स्टेडियम पहुँच गए।
स्टेडियम में ट्रंप का स्वागत तालियों के साथ-साथ हूटिंग से भी हुआ। राष्ट्रगान के दौरान जब वो खड़े होकर सैल्यूट कर रहे थे और उनकी तस्वीर बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई, तब भी दर्शकों ने हूटिंग की। मैच देखने के लिए ट्रंप बालकनी सुइट में बैठे थे। जब कार्लोस अल्काराज़ ने इतालवी खिलाड़ी जेनिक सिनर को हराकर खिताब जीता, तो ट्रंप के चेहरे पर निराशा साफ़ दिख रही थी। मैच से पहले उन्होंने किसी भी खिलाड़ी के लिए अपना समर्थन ज़ाहिर नहीं किया था, लेकिन मैच के बाद उनके हाव-भाव देखकर दर्शकों को लगा कि वो सिनर को सपोर्ट कर रहे थे।
भारतीय समय के अनुसार आज सुबह हुए इस मुकाबले में अल्काराज़ ने इतालवी खिलाड़ी जेनिक सिनर को तीन सेट में हराया। यह अल्काराज़ का दूसरा यूएस ओपन खिताब है। इसके साथ ही उनके कुल ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या छह हो गई है। इस जीत के साथ ही अल्काराज़ ने सिनर से टेनिस रैंकिंग में पहला स्थान भी वापस छीन लिया। दो साल बाद अल्काराज़ ने सिनर से बदला लिया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।