
अमेरिका की ओर से चीन पर टैरिफ लगाया गया। इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में असर देखने को मिलेगा। इसी के साथ टैरिफ की वजह से भारत-चीन-रूस की निकटता भी बढ़ने वाली है।
अब अमेरिका ने चीन पर भी लगा 100% टैरिफ दिया है। कल अमेरिकी प्रशासन ने घोषणा की है कि 1 नवंबर 2025 से चीन पर भी 100% टैरिफ लागू किए जाएंगे। इस वीडियो में विदेशी मामलों के जानकार अभिषेक खरे के द्वारा इस मामले में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अमेरिका ने चीन पर यह टैरिफ क्यों लगाए हैं ? अमेरिका- चीन का व्यापार कितना है, और अब इन टैरिफ लगने के बाद भारत -रूस और चीन की निकटता क्या और बढ़ाने वाली है। फिलहाल चीन पर लगाए गए इस टैरिफ का असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा।