
वर्ल्ड न्यूज डेस्क। रूस की राजधानी मॉस्को में हुए आतंकी हमले से दुनिया भर में लोग सहम गए हैं। हमले में बड़ी संख्या में हुए नरसंहार से विश्व को हिला कर रख दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है। ऐसे में अमेरिका ने देश भर में अपने सभी नागरिकों को लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें अमेरिकी लोगों के लिए दहशत के इस माहौल में क्या करें और क्या न करें संबंधी लिस्ट भी जारी की गई है।
अमेरिका के विदेश विभाग ने दुनिया भर में बढ़ते तनाव, अमेरिकी नागरिकों के आंदोलनों और बुनियादी मांगों को लेकर किए जा रहे विरोध को लेकर बढ़ रहे इस प्रकार के आतंकी हमलों को देखते हुए चेतावनी जारी कर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मॉस्को आतंकी हमले में 130 लोगों के मारे जाने की खबर है।
अमेरिका ने जारी की ये चेतावनी
फ्रांस ने भी जारी किया अलर्ट
फ्रांस में भी अमेरिकी दूतावास ने मॉस्को में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिकी नागरिकों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। चेतावनी में कहा गया है कि अमेरिकी लोगों के हितों को लेकर किए जा रहे आंदोलनों और प्रदर्शन को देखते हुए हो बढ़ रहे हमलों के चलते खास सावधानी बरतें। हो सके तो फिलहाल ज्यादा समय घर पर ही बिताएं। ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें।
फ्रांस के पीएम का एक्स पर नोटिस
फ्रांस के प्रधानमंत्री ग्रेबियल अटल ने एक्स पर नोटिस देने के साथ मॉस्को में हुए आतंकी हमले को अपने देश के लिए भी खतरे की घंटी बताई है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के मुताबिक इस्लामिक स्टेट की ओर से आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने मॉस्को हमले को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है जिसमें कुछ खास निर्णय लिए जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।