अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। उन्होंने यह बात वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में बातचीत के दौरान कही।
वॉशिंगटन: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से मुस्लिम लीग को लेकर अमेरिका में एक बयान दिया गया। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेक्युलर पार्टी है। राहुल के द्वारा यह बयान उस दौरान दिया गया जब उनसे गठबंधन को लेकर सवाल किया गया था। यह सवाल केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग से जुड़ा हुआ था।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम से पहले राहुल गांधी ने स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में बातचीत के दौरान यूक्रेन युद्ध के बीच रूस के साथ अपने संबंधों को बनाए रखने की भारत की नीति का समर्थन भी किया था। उनके द्वारा कहा गया कि रूस से हमारा संबंध है। रूस पर हमारी कुछ निर्भरताएं भी हैं। लिहाजा मेरा रुख वही है जो भारत सरकार का है।