आर्टिकल 370 पर पाक को अमेरिका की चेतावनी; भारत को दी नसीहत

वाइट हाउस ने आर्टिकल 370 हटाने के बाद बड़ा बयान जारी किया है। अब इसे भारत के समर्थन में देखा जा रहा है।  अमेरिका ने पाकिस्तान को अपने देश में पल रहे आतंकियों और आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। अमेरिका ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा- एलओसी पर पाकिस्तान घुसपैठियों की मदद करना छोड़े। इस तरह के बयान अमेरिका पहले भी जारी कर चुका है। अमेरिकी हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी और सीनेट फॉरेन रिलेशन कमेटी ने ये बयान जारी किया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2019 4:13 AM IST / Updated: Aug 08 2019, 11:48 AM IST

वाशिंगटन. वाइट हाउस ने आर्टिकल 370 हटाने के बाद बड़ा बयान जारी किया है। अब इसे भारत के समर्थन में देखा जा रहा है।  अमेरिका ने पाकिस्तान को अपने देश में पल रहे आतंकियों और आतंकी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। अमेरिका ने सीधी चेतावनी देते हुए कहा- एलओसी पर पाकिस्तान घुसपैठियों की मदद करना छोड़े। इस तरह के बयान अमेरिका पहले भी जारी कर चुका है। अमेरिकी हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी और सीनेट फॉरेन रिलेशन कमेटी ने ये बयान जारी किया है। 

भारत को भी दी नसीहत
अमेरिका ने बयान जारी करते हुए भारत को भी नसीहत दी है। बयान में कहा- डेमोक्रेसी में ट्रांसपेरेंसी और पॉलिटिक्ल पार्टिसिपेशन जरूरी है। इन बातों का ध्यान भारत सरकार जम्मू कश्मीर के मामले में रखेगी। आपका देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसलिए देश के सभी नागरिकों को अहमियत मिले। उन्हें सूचना और सुरक्षा का अधिकार मिले। 

Latest Videos


दुनिया भर के देशों से संपर्क में पाक सरकार
आर्टिकल 370 हटाने के बाद इमरान खान ने बुधवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और साऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान से बात की। इसमें पाकिस्तान ने धारा 370 हटाने और जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन का मामला उठाया। सोमवार को उन्होंने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद और तुर्की के राष्ट्रपति रीसेप तायिप एर्दोआन से बात की थी। अब जल्द ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी इस मामले में बात करने चीन जाने वाले हैं।साथ ही इस मामले में को यूएनएससी में भी उठाने की तैयारी कर रहा है। 

मोदी सरकार ने खत्म किया आर्टिकल 370
वही भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने 5 अगस्त को धारा 370 हटाते हुए जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था। अब लद्दाख और जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश होंगे। जम्मू में अब 20 जिले और विधानसभा होगी, वहीं लद्दाख में 2 जिले होंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना