आतंकवाद पर अमेरिका सख्त, पाकिस्तान से इस एक चीज की मांग की

न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'यहां एक विषय है और विषय आतंकवाद निरोधक रणनीति को लेकर है। हम अमेरिका को आतंकवाद का शिकार बनने से रोक सकते हैं।

न्यूयार्क.अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के वास्ते डेमोक्रेट उम्मीदवार की दौड़ में सबसे आगे चल रहे जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका अफगानिस्तान से सिर उठाने वाले आतंकवाद का शिकार बनने से बच सकता है बशर्ते वह इस बात पर जोर डाले कि पाकिस्तान उसे युद्ध प्रभावित इस देश में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए अपने ठिकानों का इस्तेमाल करने दे।

तीन घंटे तक चली बहस

Latest Videos

बाइडेन 2020 में व्हाइट हाउस के लिए होने वाली दौड़ से जुड़ी तीसरी डेमोक्रेटिक बहस में बृहस्पतिवार को आक्रामक नजर आये। पूर्व उपराष्ट्रपति (76) ने टेक्सास के ह्यूस्टन में करीब तीन घंटे तक चली इस बहस के दौरान प्रतिद्वंद्वी उदारवादियों बर्नी सैंडर्स और एलिजाबेथ वारेन पर तीखे प्रहार किये। वह अपनी पिछली दो बहसों से अधिक आक्रामक थे।

पाकिस्तान से मांगी ठिकाने की मदद

न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'यहां एक विषय है और विषय आतंकवाद निरोधक रणनीति को लेकर है। हम अमेरिका को आतंकवाद का शिकार बनने से रोक सकते हैं, अफगानिस्तान से बाहर आकर उसे हवाई अड्डे उपलब्ध कराकर।' उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान हमें अपने ठिकानों की मदद करने दे जिससे हम वहां सैनिकों को एयरलिफ्ट कर सकें। अफगानिस्तान में लंबे अरसे से लड़ रहे अमेरिका के करीब 14000 सैनिक उस देश में हैं।

ट्रंप ने की थी गोपनीय बैठक रद्द

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अमेरिकी वार्ताकार जलमी खलीलजाद ने सिद्धांतत: तालिबान के साथ शांति समझौते की घोषणा की थी जिसके तहत अमेरिका 20 हफ्ते के अंदर 5400 सैनिक अफगानिस्तान से हटाता। लेकिन खलीलजाद ने साथ ही यह भी कहा था कि अंतिम निर्णय ट्रंप के हाथों में है। ट्रंप ने हाल ही में तालिबान नेताओं और अपने अफगान समकक्ष के साथ एक गोपनीय बैठक भी रद्द कर दी थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट