आतंकवाद पर अमेरिका सख्त, पाकिस्तान से इस एक चीज की मांग की

न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'यहां एक विषय है और विषय आतंकवाद निरोधक रणनीति को लेकर है। हम अमेरिका को आतंकवाद का शिकार बनने से रोक सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2019 1:55 PM IST / Updated: Sep 14 2019, 10:17 AM IST

न्यूयार्क.अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के वास्ते डेमोक्रेट उम्मीदवार की दौड़ में सबसे आगे चल रहे जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका अफगानिस्तान से सिर उठाने वाले आतंकवाद का शिकार बनने से बच सकता है बशर्ते वह इस बात पर जोर डाले कि पाकिस्तान उसे युद्ध प्रभावित इस देश में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए अपने ठिकानों का इस्तेमाल करने दे।

तीन घंटे तक चली बहस

Latest Videos

बाइडेन 2020 में व्हाइट हाउस के लिए होने वाली दौड़ से जुड़ी तीसरी डेमोक्रेटिक बहस में बृहस्पतिवार को आक्रामक नजर आये। पूर्व उपराष्ट्रपति (76) ने टेक्सास के ह्यूस्टन में करीब तीन घंटे तक चली इस बहस के दौरान प्रतिद्वंद्वी उदारवादियों बर्नी सैंडर्स और एलिजाबेथ वारेन पर तीखे प्रहार किये। वह अपनी पिछली दो बहसों से अधिक आक्रामक थे।

पाकिस्तान से मांगी ठिकाने की मदद

न्यूयार्क पोस्ट के अनुसार उन्होंने कहा, 'यहां एक विषय है और विषय आतंकवाद निरोधक रणनीति को लेकर है। हम अमेरिका को आतंकवाद का शिकार बनने से रोक सकते हैं, अफगानिस्तान से बाहर आकर उसे हवाई अड्डे उपलब्ध कराकर।' उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान हमें अपने ठिकानों की मदद करने दे जिससे हम वहां सैनिकों को एयरलिफ्ट कर सकें। अफगानिस्तान में लंबे अरसे से लड़ रहे अमेरिका के करीब 14000 सैनिक उस देश में हैं।

ट्रंप ने की थी गोपनीय बैठक रद्द

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अमेरिकी वार्ताकार जलमी खलीलजाद ने सिद्धांतत: तालिबान के साथ शांति समझौते की घोषणा की थी जिसके तहत अमेरिका 20 हफ्ते के अंदर 5400 सैनिक अफगानिस्तान से हटाता। लेकिन खलीलजाद ने साथ ही यह भी कहा था कि अंतिम निर्णय ट्रंप के हाथों में है। ट्रंप ने हाल ही में तालिबान नेताओं और अपने अफगान समकक्ष के साथ एक गोपनीय बैठक भी रद्द कर दी थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी