डोनाल्ड ट्रंप के बिजनेसमैन भाई का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का निधन हो गया है। 71 साल के रॉबर्ट एक बिजनेसमैन थे। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

न्यूयॉर्क. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का निधन हो गया है। 71 साल के रॉबर्ट एक बिजनेसमैन थे। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। राष्ट्रपति ट्रंप ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि रॉबर्ट को क्या हुआ था। 

डोनाल्ड ट्रंप के साथ ऐसी घटना ऐसे समय पर हुई जब वो लगातार दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की कोशिश में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रंप का चुनाव कैम्पेन वाली टीम ने भारतीय-अमेरिकियों, सिखों, मुसलमानों और अन्य दक्षिण एशियाई समुदाय के मतदाताओं को लुभाने के लिए 4 नए संगठन बनाए हैं। 

Latest Videos

इतने लोगों के मतदान करने का है अनुमान 

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में होने वाले चुनाव में लगभग 13 लाख भारतीय-अमेरिकियों के मतदान करने का अनुमान है। इनमें से करीब दो लाख लोग पेंसिल्वेनिया और 1,25,000 मिशिगन में रहते हैं। प्रचार टीम ने इंडियन वॉइसेस फॉर ट्रंप, हिंदू वॉइसेस फॉर ट्रंप, सिख्स फॉर ट्रंप और मुस्लिम वॉइसेस फॉर ट्रंप का गठन किया है। टीम का कहना है कि अमेरिका में इन समुदायों के सदस्य राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के समाजवादी एजेंडे के खिलाफ एकजुट करने का काम करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत
महाकुंभ 2025 : 22 सालों से साइकिल यात्रा कर रहे पेड़ों वाले बाबा, जानें अनूठे हठयोग का क्या है मकसद
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!