अमेरिका के कोमोरोस द्वीप के पास विमान क्रैश, 2 पायलट समेत 14 लोग थे सवार, रडार से गायब होने के बाद मिले अवशेष

सेसना (Cessna), अमेरिका का सामान्य एविएशन एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कारपोरेशन (American General aviation aircraft manufacturing corporation) है। इसका मुख्यालय कंसास (Kansas) में है। 

कंसास। अमेरिका में शनिवार को एक सेसना विमान क्रैश हो गया। विमान में 12 पैसेंजर्स और दो पायलट सवार थे। विमान के अवशेष मोहेली में पाए गए हैं। रडार से गायब होने के बाद विमान क्रैश हो गया। अमेरिकी प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। 

विमान अचानक से रडार से गायब हो गया

Latest Videos

कोमोरस द्वीप (Comoros Islands) के मोहेली (Moheli) के पास विमान अचानक से रडार से गायब हो गया। रडार पर सिग्नल नहीं मिलने से एविएशन अथारिटी ने खोजबीन शुरू की तो काफी देर बाद एयरक्राफ्ट के अवशेष मिले। एयरलाइन एबी एविएशन ने कहा कि उसका छोटा सेसना विमान राजधानी मोरोनी और मोहेली द्वीप पर फोंबोनी शहर के बीच उड़ान के दौरान अपने गंतव्य से लगभग 2.5 किलोमीटर (1.6 मील) दूर रडार से गायब हो गया। कोमोरियन परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जोइज़ी के तटीय क्षेत्र में विमान के मलबे को खोजने के लिए शुरू हो गया है।

विमान में 12 कोमोरियन पैसेंजर्स और दो तंजानिया के पायलट

विमान के क्रैश होने के पहले उसमें 14 लोग सवार हुए थे। सरकार ने कहा कि 12 यात्री कोमोरियन थे और दो पायलट तंजानिया के थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्देल-कादर मोहम्मद ने कहा कि तीन स्पीडबोट अनुमानित दुर्घटना स्थल पर भेजे गए हैं। यह विमान से मलबा और यात्रियों से संबंधित वस्तुओं को इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा, "कल, हम खोज जारी रखेंगे। जब तक हमें कोई शव नहीं मिला, तब तक उम्मीद है।"

पीड़ित परिवारों को सहायता दी जा रही

मोहेली और मोरोनी के ग्रांडे कोमोर द्वीप पर प्रभावित परिवारों को सहायता की पेशकश की जा रही है। यात्रियों में से एक 55 वर्षीय इदी बोइना ने मोरोनी में एएफपी को बताया कि मुझे कोई उम्मीद नहीं है। कल से, हम अपनी बहन का शोक मनाने जा रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पड़ोसी फ्रांसीसी क्षेत्र मैयट से मदद मांगी थी।

सेसना (Cessna), अमेरिका का सामान्य एविएशन एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कारपोरेशन (American General aviation aircraft manufacturing corporation) है। इसका मुख्यालय कंसास (Kansas) में है। इसी का विमान शनिवार को 12 पैसेंजर्स को लेकर जा रहा था। इस विमान में दो पायलट सवार थे।

यह भी पढ़ें:

रूस की बमबारी के बीच यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने सहयोगियों संग वीडियो बनाया, बोले-हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ेंगे

यूक्रेन का दावा: जवाबी हमले में रूस के 2800 सैनिकों को मार गिराया, 80 टैंक भी किए तबाह

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद